दिल को रखें फिट
रस्सी कूदना दिल के लिए सबसे अच्छा है। एक तरह से इसे कार्डियो एक्सरसाइज की बेस्ट फॉर्म कहा जा सकता है। जब आप रस्सी कूदते है, तो आपकी हार्ट तेजी से धड़कने लगता है। जिसके कारण आपके फेफड़ो में अधिक ऑक्सीजन अधिक जाने लगती है। इससे शरीर का तनाव कम होता है और शरीर के सभी अंग अधिक कार्यक्षमता से कार्य करते हैं।
स्किन पर लाएं निखार
स्किन में निखार लाना है तो रोजाना रस्सी कूदना चाहिए। जब रस्सी कूदी जाती है तो अच्छा वर्कआउट हो जाता है फिर चाहे वो रोज केवल 15 मिनट का ही क्यों न हो। जब आप रस्सी कूदेंगे तब ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है और स्किन से टॉक्सिन को बाहर निकालता है। जिससे कि चेहरे पर ग्लो आता है।
स्टेमिना को बढ़ाएं
रस्सी कूदने से आपको आलस कम आएगा। इसके साथ ही आपका स्टेमिना बढ़ेगा। जिससे कि आप जल्दी थकेगे नहीं।
अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में