Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. इस टाइम कराएं ओपन हार्ट सर्जरी, होगी सबसे ज्यादा सुरक्षित

इस टाइम कराएं ओपन हार्ट सर्जरी, होगी सबसे ज्यादा सुरक्षित

शोध में ये सामने आया है कि जिन लोगों की सर्जरी सुबह हुई उनमें सर्जरी के बाद के नुकसान ज्यादा देखने को मिले। इसकी वजह यह है कि मरीज की ऑपरेशन के लिए क्या प्रतिक्रिया है इसको बायलॉजिकल क्लॉक प्रभावित करती है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published on: October 30, 2017 11:35 IST
heart surgery- India TV Hindi
heart surgery

हेल्थ डेस्क: ओपन हार्ट सर्जरी एक ऐसी प्रक्रिया है जिस में ह्रदय से सम्बंधित वाल्व या आरटेरी में खराबी या दिक्कत आने पर करा जाता है। हाल में ही एक शोध किया गया है जिसमें ये बात सामने आई कि दोपहर के समय ओपन हार्ट सर्जरी करना ठीक रहता है। इसके सफल होने के चांसेस सबसे ज्यादा होते है।

अगर यह सर्जरी सुबह के समय होती है, तो हार्ट से जुड़ी गंभीर समस्याएं होने का खतरा ज्यादा रहता है। मेडिकल जर्नल द लैंसेट में प्रकाशित इस शोध के अनुसार दोपहर के समय सर्जरी सफल होने का कारण बायलॉजिकल क्लॉक होती है।

लील यूनिवर्सिटी के कार्डियोलॉजिस्ट डेविड के मुताबिक, 'हमारे शोध में ये सामने आया है कि जिन लोगों की सर्जरी सुबह हुई उनमें सर्जरी के बाद के नुकसान ज्यादा देखने को मिले। इसकी वजह यह है कि मरीज की ऑपरेशन के लिए क्या प्रतिक्रिया है इसको बायलॉजिकल क्लॉक प्रभावित करती है।'

इसके साथ ही शोध में में ये बात सामने आई कि सर्केडियन क्लॉक बॉडी की डे-नाइट साइकल से चलती है, इसीलिए ये सोने के तरीके, हॉर्मोन, शरीर के तापमान वगैरह को प्रभावित करती है। इसके बाधित होने से कई समस्याएं हो सकती हैं।

इस महीने की शुरुआत में सर्केडियन साइकल के चलने की प्रक्रिया को समझाने वाले तीन यूएस वैज्ञानिकों को मेडिसिन में नोबल प्राइज मिला है।

वैज्ञानिकों ने करीब 600 लोगों के मेडिकल रिकॉर्ड्स का अध्ययन किया। इसमें सामने आया कि जिनकी सर्जरी दिन में हुई थी उनके टिशू में कम क्षति हुई साथ ही लैब टेस्ट में भी बेहतर परिणाम दिखे।

ये भी पढ़ें:

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement