Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. सावधान! आपकी ये गंदी आदतें बना सकती है आपको वक्त से पहले बूढ़ा

सावधान! आपकी ये गंदी आदतें बना सकती है आपको वक्त से पहले बूढ़ा

आपने कई बार देखा होगा कि कोई-कोई व्यक्ति वक्त से पहले बूढ़ा दिखने लगता है। क्या आपको पता है आखिर ऐसा क्यों होता है? आज आपको बताते हैं इसके पीछे की सही वजह। अपने उम्र से ज्यादा का दिखने के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है आपकी लाइफस्टाइल। 

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: April 24, 2018 9:01 IST
old age- India TV Hindi
old age

नई दिल्ली: आपने कई बार देखा होगा कि कोई-कोई व्यक्ति वक्त से पहले बूढ़ा दिखने लगता है। क्या आपको पता है आखिर ऐसा क्यों होता है? आज आपको बताते हैं इसके पीछे की सही वजह। अपने उम्र से ज्यादा का दिखने के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है आपकी लाइफस्टाइल। आपकी लाइफस्टाइल, खानपान खराब होगी तो उसका असर आपके चेहरे से लेकर बॉडी तक दिखेगा।

हर कोई चाहता है कि वो अपनी उम्र से कम ही दिखाई दे। कोई भी नहीं चाहता कि समय से पहले उसके चेहरे पर बुढ़ापा छा जाए। अगर आप भी जिंदगी भर जवां दिखना चाहते हैं तो ये 10 आदतें समय रहते सुधार लीजिए। कहीं देर न हो जाए।

अपने साइज से ज्यादा बड़े साइज के कपड़े पहनते हैं तो इसका मतलब आप अपना शरीर छुपाना चाह रहे हैं और अपनी असली पहचान छुपा रहे हैं। अपने साइज के फिट कपड़े पहनने से आप अपनी असल उम्र के ही लगेंगे। लड़कियां कई बार लूज टी शर्ट पहनती हैं पर उससे वे उम्र से ज्यादा की लगती हैं।

रोज-रोज बाल धोने की आदत है तो छोड़ दीजिए। लड़के छोटे बाल होने के कारण अकसर सिर से ही नहाते हैं। लेकिन ऐसा करने से सिर का नैचुरल तेल घटने लगता है और बाल कड़े और बेजान लगते हैं। यह भी आपको उम्र से ज्यादा दिखाता है। हफ्ते में एक या दो बार ही बाल धोएं। बहुत गर्म पानी से बाल न धोएं।

बहुत ज्यादा जंक फूड खाते हैं तो संभल जाइए। इससे वजन बढ़ता है जो आपको बूढ़ा दिखाता है और कई बीमारियों की भी वजह बनता है। उसी तरह प्रोसेस्ड फूड यानि पैकेट में बंद तैयार खाने की चीजों में बहुत ज्यादा शुगर होती है। ये आंखों के नीचे काले घेरे, त्वचा में खिंचाव और मुंहासे का कारण बनता है। जाहिर है इससे आपके उम्र से ज्यादा बूढ़े लगते हैं।

काम का कितना भी बोझ हो पर कोशिश करें कि तनाव को दूर ही रखें और अगर होता भी है तो मेडिटेशन के जरिए इसे दूर करें। तनाव लेने से दिमाग जल्दी थकता है और इसका असर आपके चेहरे पर दिखता है। आप परेशान रहते हैं तो उम्र से ज्यादा बड़े लगते हैं।

लोगों से मिलने जुलने के बजाए अकेले या घर में बंद रहना पंसद करते हैं तो ऐसा न करें क्योंकि इसका यह मतलब भी हो सकता है कि आप आज के समय के साथ नहीं चल रहे। दिमाग भी सुस्त पड़ने लगता है और उसका असर आपकी सूरत पर दिखता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement