Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. ग्रीन टी पीने आपके पेट के लिए है काफी फायदेमंद, जानिए कैसे

ग्रीन टी पीने आपके पेट के लिए है काफी फायदेमंद, जानिए कैसे

आप की ग्रीन टी के प्रति दीवानगी आपके पेट के धमनियों को टूटने से बचाएगी। शोधकर्ताओं का कहना है कि शरीर की मुख्य धमनियों का खतरनाकस्थिति में चले जाना धीमी मौत की वजह है। निष्कर्ष बताता है कि ग्रीन टी का मुख्य घटक पालीफिनाल है...

India TV Lifestyle Desk
Updated : August 25, 2016 12:25 IST
green tea
green tea

हेल्थ डेस्क: आप की ग्रीन टी के प्रति दीवानगी आपके पेट के धमनियों को टूटने से बचाएगी। शोधकर्ताओं का कहना है कि शरीर की मुख्य धमनियों का खतरनाकस्थिति में चले जाना धीमी मौत की वजह है। निष्कर्ष बताता है कि ग्रीन टी का मुख्य घटक पालीफिनाल है। यह पेट के महाधमनी को टूटने से बचाने में मददगार होता है--इस स्थिति में मुख्य धमनी में ज्यादा खिंचाव आने से यह फूल जाती है।

ये भी पढ़े-

 

अध्ययन में, दल ने चूहों पर एंजाइम का प्रयोग कर उदर महाधमनी में टूटने की प्रक्रिया की शुरुआत कराई गई। इसमें यह बात सामने आई कि जो चूहे ग्रीन टी (पालीफिनाल) पी रहे थे उनमें टूटने की प्रक्रिया बहुत धीमी गति से हुई।

जापान के क्योटो विश्वविद्यालय के केंजी मिनाकाटा ने कहा, "उदर महाधमनी में हो रही टूट पर अक्सर हम ध्यान नहीं देते, क्योंकि यह जब तक टूट नहीं जाती तब तक इनका कोई लक्षण नहीं दिखता।"

ग्रीन टी पीने से इसमें मौजूद पालीफिनाल सूजन रोकने में मदद करने साथ ही इलास्टिन उत्पादन में मदद करता है- यही पेट की महाधमनी और धमनियों की दीवार टूटने की प्रमुख वजह है।

क्योटो विश्वविद्यालय की इस लेख की प्रमुख शुजी सेटोजाकी ने बताया, " हाल में देखा गया है कि हरी चाय में पाया जाने वाला पालीफिनाल इलास्टिन के पुनर्निमाण में मददगार है, यह एक जरूरी प्रोटीन है जो धमनियों को फैलाव और मजबूती देता है।"

पत्रिका 'वैस्कुलर सर्जरी' में प्रकाशित पत्र में मासुमोटो ने उल्लेख किया है, "जापानी लोगों का जीवन चक्र दुनिया में सबसे लंबा होता है, अध्ययन बताता है कि करीब 80 फीसदी जनसंख्या रोजाना ग्रीन टी पीती है। "

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement