Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. वर्ल्ड हेल्थ डे: अगर आपके बाल उम्र से पहले हो रहे है सफेद, संभल जाइए आपको कभी भी पड़ सकता है हार्ट अटैक

वर्ल्ड हेल्थ डे: अगर आपके बाल उम्र से पहले हो रहे है सफेद, संभल जाइए आपको कभी भी पड़ सकता है हार्ट अटैक

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2018: शोधकर्ताओं ने एक नए अध्ययन में पाया है कि जिन पुरुषों के बाल उम्र से पहले ही सफेद होने लगते हैं, उन्हें दिल की बीमारी की चपेट में आने का खतरा सामान्य पुरुषों के मुकाबले अधिक हो सकता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: April 06, 2018 15:25 IST

White hair

White hair  

ऐसे किया गया ये शोध
इस अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने दिल संबंधी बीमारी (कोरोनरी आर्टरी डिजीज) और बालों में सफेदी की मात्रा के आधार पर प्रतिभागियों को दो समूहों में बांटा। सफेद बालों की मात्रा के आधार पर उन्होंने बालों के सफेद होने के विभिन्न चरणों के लिए अंक तय किए। इसके अनुसार पूरी तरह काले बालों के लिए 1, सफेद से अधिक काले बालों के लिए 2, काले और सफेद बालों की बराबर मात्रा के लिए 3, काले से अधिक सफेद बालों के लिए 4 और पूरी तरह सफेद बालों के लिए 5 अंक तय किए।

सभी प्रतिभागी का अंक दो स्वतंत्र पर्यवेक्षकों द्वारा निश्चित किया गया। उनके तनाव, मधुमेह, रक्तचाप, धूम्रपान और दिल की बीमारी का आनुवांशिक इतिहास जैसे दिल की बीमारी के पारंपरिक कारकों के आंकड़े भी एकत्र किए गए। तमाम आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला कि जिन प्रतिभागियों के बाल ज्यादा सफेद हो रहे थे उनमें दिल की बीमारी का खतरा ज्यादा था। उम्र और दिल की बीमारी से जुड़े कारकों का इसमें अलग से कोई प्रभाव नहीं था।   

शोधकर्ता ईरीनी सैमुअल ने बताया, हमारे शोध से पता चला कि वास्तविक उम्र कम होने के बावजूद बालों में सफेदी व्यक्ति की बढ़ी हुई जैविक उम्र को बयान करती है। यह दिल की बीमारी की चेतावनी का संकेत हो सकता है।

यह अध्ययन स्पेन के मालागा में 6 से 8 अप्रैल तक यूरोपियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी (ईएपीसी) की सालाना कांग्रेस ‘यूरोप्रिवेंट 2017’ में प्रस्तुत किया गया।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement