- होली पार्टी में जितना जरूरी पोशाक का चयन है, उतना ही जूतों का चयन भी जरूरी है। ऊंची ऐड़ी के जूते न पहने, ताकि पानी से खेलते समय आपको चोट न लगे।
- इसके बजाय, आरामदायक फ्लिप-फ्लॉप या चप्पल पहनें, ताकि फिसलने की संभावना कम हो और आप चोट लगने से बच सकें।
हेयरस्टाइग: आप अपने बालों का जूड़ा या इसकी लंबी चोटी बना सकते हैं, ताकि आप आसानी से होली खेल सकें।
मेकअप: मेकअप करना जरूरी नहीं है। आप हमेशा साधारण और बिना मेकअप के दिखें, यह आपके स्वरूप को पूरा करता है। इसके अलावा, आप वाटप्रूफ आईलिनर या मस्कारे का इस्तेमाल करें, जिससे यह बाद तक बरकरार रहे।