इस बीमारी के मरीज आम से बनाए दूरी
गठिया की परेशानी वाले लोगों को आम से कोसों दूर रहना चाहिए
साइनस के पेशेंट है तो आम का सेवन न करें
वजन कम करने में लगे हैं तो भी आम से दूरी बनाकर रखें
डायबीटिक हैं तो आम से दूर ही रहें।
ज्यादा आम खाने से हमारे शरीर में गर्मी हढ़ती है। जिस वजह से ज्यादा आम का सेवन न करें। बेहतर होग दिन में ज्यादा से ज्यादा एक या दो आम खाएं। आम टेस्टी तो बहुत होता है, लेकिन अगर अच्छी सेहत चाहते हैं और इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो खुद पर रखें कंट्रोल।