Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. पिता की उम्र और आदतों से होने वाली संतान को जन्मजात दोष संभव

पिता की उम्र और आदतों से होने वाली संतान को जन्मजात दोष संभव

पहली बार पिता बनने जा रहे लोगों की उम्र, शराब सेवन तथा जीवनशैली से संबंधित अन्य आदतों के प्रभाव से न सिर्फ उनका बच्चा विकृतियों के साथ पैदा हो सकता है, बल्कि इसका प्रभाव उनकी आने वाली संतति पर भी पड़ सकता है।

India TV Lifestyle Desk
Updated : May 18, 2016 7:38 IST
father and son
father and son

हेल्थ  डेस्क: कहा जाता है कि बच्चों में कोई भी चाहे वह उसकी आदते हो यो फिर शारीरिक या मानसिक परेशानी सब उसे अपने पेरेंट्स से ही मिलती है। लेकिन एक शोध में ये बात सामने आई कि जो व्यक्ति पहली बार पिता बनने जा रहा है उसकी आदते, उम्र का प्रभाव संतान में किसी भी प्रकार का दोष होने का खतरा रहता है।

ये भी पढ़े-

पहली बार पिता बनने जा रहे लोगों की उम्र, शराब सेवन तथा जीवनशैली से संबंधित अन्य आदतों के प्रभाव से न सिर्फ उनका बच्चा विकृतियों के साथ पैदा हो सकता है, बल्कि इसका प्रभाव उनकी आने वाली संतति पर भी पड़ सकता है।

एक नए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। यह बात तो पहले से ज्ञात है कि मां द्वारा प्रदत्त पोषकता, हॉर्मोन व मनोवैज्ञानिक माहौल का बच्चे के अंगों की संरचना, कोशिकीय प्रतिक्रिया तथा जीन की अभिव्यक्ति पर प्रभाव पड़ता है।

शोध दल ने अतीत के शोधों की समीक्षा की कि पिता की जीवनशैली का उसके शुक्राणु पर क्या प्रभाव पड़ता है, जो उसके बच्चे के जीनोम को प्रभावित करने के लिए जिम्मेदार है।

अमेरिका के जॉर्जटाउन युनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर जोआना कितलिंस्का ने कहा, "हमारे अध्ययन में यह बात स्पष्ट हुई है कि पिता की जीवनशैली व उसके उम्र का उन अणुओं पर क्या प्रभाव पड़ता है, जो अंतत: जीन की कार्यशैली को नियंत्रित करते हैं।"

कितलिंस्का ने कहा, "इस प्रकार, एक पिता न सिर्फ अपने पहले बच्चे, बल्कि आने वाली संतति को भी प्रभावित करता है।"यह अध्ययन अमेरिकी पत्रिका 'स्टेम सेल्स' में प्रकाशित हुआ है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement