Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. क्या होता है कार्डियक अरेस्ट, जिससे मशहूर संगीतकार Khayyam की मौत हुई, जानें लक्षण, बचाव के उपाय, इलाज

क्या होता है कार्डियक अरेस्ट, जिससे मशहूर संगीतकार Khayyam की मौत हुई, जानें लक्षण, बचाव के उपाय, इलाज

बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज संगीतकार खय्याम का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट(cardiac arrest) माना जा रहा है। जानें कार्डियक अरेस्ट से जुड़े लक्षण, बचाव के उपाय, इलाज, फर्स्ट एड।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : August 20, 2019 10:31 IST
famous music composer khayyam dies after cardiac arres
famous music composer khayyam dies after cardiac arres

बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज संगीतकार खय्याम का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट(cardiac arrest)  माना जा रहा है। कई दिनों से तबियत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार की रात करीब 9:30 में उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। जिसके बाद डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके। इसके साथ ही खय्याम को लंग इंफेक्शन था और ज्यादा उम्र के चलते उनका शरीर काफी कमजोर हो चुका था। वह करीब 21 दिन से अस्पताल में भर्ती थे। अक्सर लोग कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक को एक ही समझने लगते है। लेकिन ऐसा नहीं है। जानें कार्डियक अरेस्ट से जुड़े लक्षण, बचाव के उपाय, इलाज, फर्स्ट एड।

NCBI के मुताबिक कार्डियोवैस्कुलर बीमारियां दुनिया में करीब 1.7 करोड़ सालाना मौत के लिए ज़िम्मेदार है। ये कुल मौतों का 30 फ़ीसदी है।  

अलविदा खय्याम: फौजी बनकर दूसरे विश्व युद्ध में लड़े थे दिग्गज संगीतकार खय्याम

हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में अंतर

कई सारे लोग इन दोनों को एक समझते हैं पर ये अलग-अलग हैं। हार्ट अटैक के दौरान हृदय के कुछ हिस्सों में खून का बहाव जम जाता है जिस वजह से हार्ट अटैक होता है। वहीं दूसरी तरफ कार्डियक अटैक में किन्हीं कारणों से हृदय उचित तरीके से काम करना बंद कर देता है और अचानक से रुक जाता है। जिसके कारण व्यक्ति की तुरंत मौत हो जाती है। इसी कारण कार्डियक अरेस्ट को हार्ट अटैक से ज्यादा खतरनाक माना जाता है।

शोध में हुआ खुलासा, आखिर क्यों लग जाती है शराब की लत

cardiac arrest

cardiac arrest

क्या है कार्डियक अरेस्ट?
कार्डियक अरेस्ट तब होता है, जब दिल के अंदर वेंट्रीकुलर फाइब्रिलेशन पैदा हो। यानी कि इसमें दिल के भीतर विभिन्न हिस्सों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान में थोड़ी गड़बड़ी हो जाती है, जिसकी वजह से दिल की धड़कन पर बुरा असर पड़ता है। जिसके कारण हार्ट रेट को नियमित करने के लिए कार्डियोपल्मोनरी रेसस्टिसेशन (CPR) दिया जाता है। इस प्रक्रिया में डिफाइब्रिलेटर के जरिए बिजली के झटके दिए जाते हैं। जिससे दिल की धड़कनों को वापस लाने में मदद मिलती है। कार्डियक अरेस्ट होने की सबसे ज्यादा आशंका दिल की बीमारी वालों को होती है।

Soft Tissue Sarcoma: शरीर के किसी भी टिश्यू में हो सकता है ये रेयर कैंसर, जानें इसके लक्षण

कार्डियक अरेस्ट के लक्षण
वैसे आपको बता दें कि कार्डियक अरेस्ट अचानक से होता है। जिसके कारण इसके पहले लक्षण पहचानने का कोई मौका नहीं मिलता है। लेकिन इन लक्षणों को पहचानकर आप सचेत हो सकते हैं।

  1. सांसों का छोटा होना
  2. हृदय में दर्द
  3. चक्कर आना
  4. हृदय का धकधकाना
  5. थकान का एहसास होना
  6. छाती में दर्द होना।
  7. कर्डियक अरेस्ट के दौरान रोगी अपनी चेतना अचानक खो बैठता है। वह कोई प्रतिक्रिया भी शारीरिक रूप से नहीं देता है। उसकी सांस भी अचानक रुक जाती है।
  8. नब्ज ठहर जाती है।

कार्डियक अरेस्ट के समय क्या करें
कार्डियकर अरेस्ट हार्ट अटैक से अलग होता है। जिसके कारण ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर की जरुरत होती है। जिससे उसको तुरंत कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन यानी सीपीआर (cardiopulmonary resuscitation (CPR) दिया जा सके। जिससे कि उसका हद्य तुंरत काम करना शुर कर दें।

ऐसे करें कार्डियक अरेस्ट से बचाव
कार्डियक अरेस्ट अचानक होता है। जिसके कारण क्षण भर में किसी भी व्यक्ति की मौत हो सकती है। लेकिन हेल्दी डाइट लेते रहें तो इससे आर काफी हद तक बच सकते है।
हमेशा ऐसी चीजों का सेवन करें जोकि हेल्दी हो। इसमें आप ताजे फल और सब्जियां शामिल करें।
स्मोकिंग से जितना दूर रहें। उतना आपके लिए बेस्ट है।
खाने में ऑयली, तले-भुने, प्रोसेस्ड फूड, खराब वसा वाले खाद्य पदार्थों और बुरे फैट वाली चीजें खाने से बचे। इससे आपका कोलेस्ट्राल बढ़ेगा।
व्यायाम हर बीमारी से आपका काफी हद तक बचाव करता है। इसलिए रोजाना एक्सरसाइड तो जरूर करें।

sushma sridevi jailalita and rima lagoo dies after cardiac

sushma sridevi jailalita and rima lagoo dies after cardiac

इन दिग्गजों की मौत का कारण बना कार्डियक अरेस्ट
आपको बता दें कि कार्डियक अरेस्ट के कारण ही साल 2019 में अगस्त में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन भी कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के अलावा रीमा लागू और साउथ की एक्ट्रेस और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की भी निधन हो गया था।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement