Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. सोशल मीडिया दिला सकता है डिप्रेशन से निजात, जानिए कैसे

सोशल मीडिया दिला सकता है डिप्रेशन से निजात, जानिए कैसे

अध्ययन के मुताबिक, इस जटिल संबंध पर मनोवैज्ञानिक, सामाजिक, व्यवहार तथा व्यक्तिगत कारणों का प्रभाव पड़ सकता है।

India TV Lifestyle Desk
Updated on: November 30, 2016 11:19 IST
depression- India TV Hindi
depression

हेल्थ डेस्क: बहुत ही कम लोग होगे जो सोशल मीडिया से दूर बना रखे है। आज के समय में जिस तरह लोगों की लाइफ का मोबाइल एक अहम हिस्सा बन गया है। उसी तरह सोशल मीडिया भी एक अहम हिस्सा बन चुका है। आज के युवा वर्ग का तो इसके बिना दिन की सुरुआत नहीं होती है। कहा जाता है कि सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल आपको डिप्रेशन की ओर ले जाता है, लेकिन एक रिसर्च में ये बात सामने आई कि फेसबुक और ट्विटर पर रहने से आप जिप्रेशन से बच सकते है।  

ये भी पढ़े-

सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अधिक समय गुजारना मानसिक स्वास्थ्य पर अमूमन नकारात्मक प्रभाव डालता है, लेकिन एक नए अध्ययन के मुताबिक कुछ लोगों के लिए फेसबुक तथा ट्विटर अवसाद को नियंत्रित करने का एक साधन हो सकता है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। अध्ययन के मुताबिक, किसी व्यक्ति के स्वस्थ होने में सोशल नेटवर्किं ग का सकारात्मक तथा नकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ता है।

पत्रिका 'साइबरसाइकोलॉजी, बिहैवियर एंड सोशल नेटवर्किं ग' में प्रकाशित अध्ययन दर्शाता है कि सोशल नेटवर्किं ग साइटों तथा अवसाद के बीच बेहद जटिल संबंध हैं और कुछ लोग वर्चुअल मीडिया से भी सामाजिक समर्थन का फायदा उठाते हैं।

ब्रिटेन के लैनकास्टर यूनिवर्सिटी के डेविड बेकर तथा गुईलेरमो पेरेज द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक, इस जटिल संबंध पर मनोवैज्ञानिक, सामाजिक, व्यवहार तथा व्यक्तिगत कारणों का प्रभाव पड़ सकता है।

निष्कर्ष के मुताबिक, चिकित्सकों को अपने मरीजों को यह सलाह देनी चाहिए कि वे दवा के अलावा, सोशल सपोर्ट सिस्टम का भी सहारा लें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement