फेस योग को करने के कई फायदे हैं, जिससे खून का प्रवाह सही रहता है और बॉडी के सभी टॉक्सिन भी हटने लगते हैं। फेस की केवल कुछ ही एक्सरसाइज़ करने से आपके भरे हुए गाल, डार्क सर्कल, चेहरे के दाग, धब्बे, पिम्पल, झुर्रियां, डबल चिन इत्यादि सब ठीक होने लगेंगे। मानसी कहतीं हैं कि वह फेस योग से देश भर के लोगों को फेमस कराना चाहतीं हैं।
मानसी से यह पूछे जाने पर कि उन्हें लोगो ने लेडी बाबा रामदेव क्यों कहना शुरू कर दिया था? तो इसका जवाब देते हुए मानसी ने कहा कि कोयंबत्तूर के एक वर्कशॉप के दौरान जब वह लोगों को डायबिटीज़ से निजात पाने के लिए योग सिखा रहीं थी तो वहां के लोगों ने उन्हें लेडी बाबा रामदेव कहना शुरू कर दिया था।
अंत में उनसे यह पूछे जाने पर कि, तीसरे इंटरनेशनल योगा डे मनाए जाने पर आप योगा प्रेमियों से क्या कहना चाहेंगी? इस पर वह कहतीं हैं कि सभी को अपने बिज़ी लाइफस्टाइल से समय निकाल कर फेस योग ज़रूर करना चाहिए, जिससे उन्हें ग्लोइंग स्किन प्राप्त हो और वह 10 साल छोटे नजर आए।