Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. अगर दिखना चाहते है 10 साल यंग, तो फॉलो करें योगा एक्सपर्ट मानसी गुलाटी के ये आसान टिप्स

अगर दिखना चाहते है 10 साल यंग, तो फॉलो करें योगा एक्सपर्ट मानसी गुलाटी के ये आसान टिप्स

khabarindiatv.com की ट्रेनी रिपोर्टर वैशाली राय ने इंरटनेशनल योगा डे पर फेस योगा एक्‍सपर्ट और योगा ट्रेनर मानसी गुलाटी से बातचीत करके फेस योगा से संबंधित सूचनाएं और मानसी गुलाटी जी का योग को लेकर विजन को जानने का प्रयास किया।

India TV News Desk
Updated on: June 22, 2017 15:23 IST
mansi face yoga
mansi face yoga
 
जब लोगों ने लेडी बाबा रामदेव क्यों कहना शुरू कर दिया 

फेस योग को करने के कई फायदे हैं, जिससे खून का प्रवाह सही रहता है और बॉडी के सभी टॉक्सिन भी हटने लगते हैं। फेस की केवल कुछ ही एक्सरसाइज़ करने से आपके भरे हुए गाल, डार्क सर्कल, चेहरे के दाग, धब्बे, पिम्पल, झुर्रियां, डबल चिन इत्यादि सब ठीक होने लगेंगे। मानसी कहतीं हैं कि वह फेस योग से देश भर के लोगों को फेमस कराना चाहतीं हैं।

मानसी से यह पूछे जाने पर कि उन्हें लोगो ने लेडी बाबा रामदेव क्यों कहना शुरू कर दिया था? तो इसका जवाब देते हुए मानसी ने कहा कि कोयंबत्तूर के एक वर्कशॉप के दौरान जब वह लोगों को डायबिटीज़ से निजात पाने के लिए योग सिखा रहीं थी तो वहां के लोगों ने उन्हें लेडी बाबा रामदेव कहना शुरू कर दिया था।

अंत में उनसे यह पूछे जाने पर कि, तीसरे इंटरनेशनल योगा डे मनाए जाने पर आप योगा प्रेमियों से क्या कहना चाहेंगी? इस पर वह कहतीं हैं कि सभी को अपने बिज़ी लाइफस्टाइल से समय निकाल कर फेस योग ज़रूर करना चाहिए, जिससे उन्हें ग्लोइंग स्किन प्राप्त हो और वह 10 साल छोटे नजर आए।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement