एटॉपिक डर्मेटाइटिस
एक्ज़िमा के तौर पर जानी जाने वाली बीमारी एटॉपिक डर्मेटाइटिस (Atopic Dermatitis) एक चर्मरोग है जो त्वचा के सूजन की वजह से होती है। इस त्वचारोग के कारण भी भौंहों के बाल गिर सकते हैं। इसलिए अगर आपकी आईब्रोज़ या भौंहों के आसपास की त्वचा में लाली या खुजली महसूस हो तो किसी डर्मटालजिस्ट से सम्पर्क करें।
बुढ़ापा
उम्र बढ़ने के साथ बाल रूखे-सूखे और पतले होने लगते हैं जो धीर-धीरे हेयर लॉस या गंजेपन की ओर बढ़ते हैं। इनके साथ ही आपकी भौंहें भी हल्की दिखने लगती हैं।