Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. आंखों के कैंसर में लापरवाही से हो सकता है आपके जान को खतरा: चिकित्सक

आंखों के कैंसर में लापरवाही से हो सकता है आपके जान को खतरा: चिकित्सक

देश में आंखों के कैंसर के कई मामलों के बारे में तब पता चलता है, जब बहुत देर हो चुकी होती है। कई चिकित्सकों का मानना है कि इस प्रकार के रोग और उसके लक्षणों को लेकर लोगों को जागरूक करने की सबसे ज्यादा जरूरत है, ताकि इसकी सही से रोकथाम, जानकारी और इलाज

Written by: IANS
Updated : February 04, 2018 18:44 IST
eyes cancer
eyes cancer

हेल्थ डेस्क: देश में आंखों के कैंसर के कई मामलों के बारे में तब पता चलता है, जब बहुत देर हो चुकी होती है। कई चिकित्सकों का मानना है कि इस प्रकार के रोग और उसके लक्षणों को लेकर लोगों को जागरूक करने की सबसे ज्यादा जरूरत है, ताकि इसकी सही से रोकथाम, जानकारी और इलाज सुनिश्चित हो सके।

ज्यादा देर होने से आंखों की रोशनी जाने के साथ-साथ जान को भी खतरा पैदा हो जाता है। चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस है। इससे पहले शंकर नेत्रालय के नेत्र कैंसर विशेषज्ञ बिक्रमजीत पाल ने अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "लोगों को मालूम होना जाहिए कि शरीर के अन्य अंगों की तरह आंखों में भी कैंसर हो सकता है। यही नहीं अन्य अंगों के कैंसर से आंखों पर असर पड़ सकता है।"

उन्होंने बताया कि लोगों को बहुत देर हो जाने के बाद रोग का पता चलता है, तबतक रोग गहरा जाता है और वह तकरीबन अंतिम चरण में होता है। इसके अलावा बहुत सारे मरीज मेडिकल प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं करते हैं।उन्होंने बताया कि देश में आंखों में विभिन्न प्रकार के कैंसर के ट्यूमरों का उपचार करने के लिए देश में विशेषज्ञों की भी कमी है।

पाल ने कहा, "पांच साल से कम उम्र के बच्चों में रेटिनोब्लास्टोमा यानी रेटिना का कैंसर सामान्य है। इसमें भेंगापन व आंखों की पुतली के भीतर सफेद दाग रहता है। यह रोग 20 हजार में एक बच्चे में देखने को मिलता है।" उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में रोग का पता चलने पर बच्चे व उनकी दोनों आंखों की रोशनी बचाई जा सकती है, लेकिन ज्यादा देर होने से आंखों की रोशनी समाप्त होने के साथ-साथ जान को खतरा भी पैदा हो जाता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement