Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. एंटीबायोटिक की थोड़ी सी मात्रा भी प्रतिरोध पैदा कर सकती है: स्टडी

एंटीबायोटिक की थोड़ी सी मात्रा भी प्रतिरोध पैदा कर सकती है: स्टडी

एक नए शोध के अनुसार एंटीबायोटिक की कम मात्रा भी बैक्टीरिया में उच्च एंटीबायोटिक प्रतिरोध क्षमता पैदा कर सकती है। वैश्विक स्वास्थ्य क्षेत्र में यह एक प्रमुख समस्या बन रही है।

Edited by: Bhasha
Published : April 26, 2018 13:02 IST
antibiotic
 
antibiotic  

हेल्थ डेस्क: एक नए शोध के अनुसार एंटीबायोटिक की कम मात्रा भी बैक्टीरिया में उच्च एंटीबायोटिक प्रतिरोध क्षमता पैदा कर सकती है। वैश्विक स्वास्थ्य क्षेत्र में यह एक प्रमुख समस्या बन रही है।

‘नेचर कम्युनिकेशन’ नामक पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने यह जांच की कि कैसे एंटीबायोटिक की कम मात्रा भी लंबे समय तक जमा रहने से बैक्टीरिया एंटीबायोटिक प्रतिरोध विकसित हो सकता है।

स्वीडन के उप्साला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डैन एंडरसन ने कहा, ‘‘इसका परिणाम बेहद रोचक है क्योंकि इससे पता चला है कि वातावरण में मौजूद एंटीबायोटिक की बहुत कम मात्रा भी उच्च स्तर का प्रतिरोध पैदा कर सकती है और प्रतिरोध संबंधी समस्याओं के हल में मदद कर सकती है।’’

एंटीबायोटिक दवाइयां लेने के दौरान, एंटीबायोटिक की मात्रा का उच्च अनुपात अपरिवर्तित, सक्रिय रूप से मूत्र के माध्यम से बाहर निकल जाता है और फिर जल संसाधनों, झीलों और मिट्टी में फैल जाता है।

इस तरह से, वातावरण में भी एंटीबायोटिक की कुछ मात्रा मौजूद रह सकती है। शोध के मुताबिक एंटीबायोटिक बहुत कम मात्रा भी प्रतिरोध पैदा करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

दुनिया के कुछ हिस्सों में एंटीबायोटिक का इस्तेमाल मांस के उत्पादन में भी किया जाता है। एंटीबायोटिक जानवरों को दिया जाता है ताकि जानवरों का विकास जल्दी हो सके।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement