हेल्थ डेस्क: आज हर दूसरा व्यक्ति मोटापा की चपेट में आ चुका है। जिससे वह निजात पाने के लिए क्या-क्या उपाय नहीं अपनाता है। जिससे उसका वजन कम हो जाएं। कई लोग तो कई घंटे जिम, एक्सरसाइज कर आपना पसीना निकालते है। जिससे की आपको मोटापा से निजात मिलें, लेकिन आप जानते है कि मोटापा को भगाना का आपके खाने से क्या संबंध है। अगर आप अनियमित रुस से घाना खाते है, तो आप चाहे जितना मेहनत कर लें मोटापा कम नहीं होगा।
ये भी पढ़ेः
- लोअर बैक पैन से है परेशान, तो अजमाएं ये घरेलू उपाय
- खिचड़ी खाने के ये 4 बेहतरीन लाभ जान आश्चर्यतकित रह जाएंगे आप
अगर आप अगर आप देर रात जागते हैं तो इस दौरान खाने से दूरी आपकी नींद की कमी से पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम कर सकता है। एक नए शोध में यह बात सामने आई है। रात के समय कम खाने से आपकी एकाग्रता और सर्तकता पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के वरिष्ठ लेखक डेविड डिंगेज के अनुसार, "रात के समय जागने वाले वयस्क लगभग 500 कैलोरी की खपत करते हैं।" डिंगेज के अनुसार, "हमारे शोध से पता चला है कि देर रात जगने के बावजूद से खाने से बचने वाले लोग कई समस्याओं से दूर रह सकते हैं जिसमें तनाव प्रमुख है।"
शोधकर्ताओं ने अध्ययन के दौरान 44 प्रतिभागियों को लिया जिनकी उम्र 21 से 50 साल के बीच की थी। उन्हें दिन में बहुत सारा खाना और पानी आदि दिया गया। साथ ही इस दौरान उन्हें तीन रातों में केवल चार घंटे ही सोने दिया गया।
चौथी रात को 20 प्रतिभागियों को खाना और पानी देना जारी रखा गया जबकि बाकी लोगों को रात 10 बजे के बाद केवल पानी पीने की अनुमति दी गई। साथ ही इन सभी सुबह चार बजे सोने की अनुमति दी गई।
ये भी पढ़े-
- छोटे कद से हैं परेशान, तो करें इन चीजों का सेवन
- पेट फूलने का मतलब आप मोटे नहीं, ये भी होते हैं कारण
- रात के समय करें ये काम, हो जाएगा मोटापा छूमंतर
अगली स्लाइड में पढ़े और