हेल्थ डेस्क: ज्यादातर लोगों का मानना है कि लंग्स कैंसर स्मोकिंग की वजह से होता है। लेकिन जो लोग स्मोकिंग नहीं करते हैं उन्हें भी यह कैंसर हो सकता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। लंग्स कैंसर एक खतरनाक बीमारी है। इसमें हॉस्पिटलाइज होने पर काफी खर्चे होते हैं। जानकारों के मुताबिक अगर लंग्स कैंसर होने की आशंका है तो हेल्थ इंश्योरेंस लेकर रखना चाहिए।
इन वजहों से हो सकता है लंग्स कैंसर
एस्बेस्टोस फाइबर के कारण लंग्स कैंसर हो सकता है। यह घरों या दुकानों की छतों में यूज किया जाता है। इसमें मौजूद केमिकल्स सांस के जरिए फेफड़ों तक पहुंचकर लंग कैंसर की प्रॉब्लम पैदा कर सकते हैं।जिन जगहों पर कोयला, आर्सेनिक या न्यूज पेपर प्रिंटिंग का काम किया जाता है, वहां के कर्मचारियों को लंग्स कैंसर हो सकता है।
यह फाइबर घरों या दुकानों की छतों पर यूज किया जाता है। इसमें मौजूद केमिकल्स सांस के जरिए फेफड़ों तक पहुंचकर लंग कैंसर की प्रॉब्लम पैदा करते हैं।
कारखानों में काम करने से
जिन कारखानों में कोयला, आर्सेनिक या न्यूज पेपर प्रिंटिंग का काम किया जाता है वहां के कर्मचारियों को लंग कैंसर हो सकता है।
लंग फाइब्रोसिस
जिन लोगों को लंग फाइब्रोसिस की प्रॉब्लम है। उनमें लंग कैंसर की संभावना बढ़ सकती है।
क्रॉनिक ब्रॉन्काइटिस
जिन लोगों को क्रॉनिक बॉन्काइटिस की प्रॉब्लम है। उनको लंग कैंसर हो सकता है।
जेनेटिक
अगर घर में मम्मी-पापा को लंग कैंसर की प्रॉब्लम रही है तो यह जेनेटिक कारणों से बच्चों को भी हो सकता है।