बच्चों के जबड़ों में शराब लगाना
जब किसी बच्चें के दांत निकलते है तो काफी दर्द और खुजली होती है। जिसके कारण हमारे बड़े-बुजुर्ग उसके दांतो में शराब लगा देते है। वह सोचते है कि इससे दर्द चला जाएगा। लेकिन इससे उनके शरीर में गलत प्रभाव पडता है।
आर्टिफिशियल दांत का टूटना
आर्टिफिशियल दांतों को लगवाना काफी महंगा होता है और तब और मंहगा पड़ जाता है जब इसके टूटने पर दोबारा डेंटिस्ट के पास जाया जाता है। जिसके कारण इससे बचने के लिए लोग घर में ही इसे चिपकाने का प्रयास करने लगते है। इसके लिए वह किसी प्रकार के चिपकाने वाले पेस्य का इस्तेमाल करने लगते है। इससे उनके दांत तो चिपक जाते हैं लेकिन जब यह गोंद उनके शरीर में जाती है तो एक अलग ही समस्या का कारण बन जाती है।
अगली स्लाइड में पढ़े और घरेलू उपायों के बारें में