नाक
शरीर के सवेदनशील अंग में कान का भी नाम आता है। इसे भी हाथों से नहीं छूना चाहिए। अगर आपने इसे अपनी अंगुली से टच किया तो आपको स्टेफिलोकोकस बैक्टीरिया का खतरा हो सकता है।
कान
कान के अंदर की त्वचा बहुत ही पतली होती है। कानों के अंदर कभी उंगलियां और अन्य चीजें जैसे कि माचिस की तिल्ली, पेन-पेंसिल, हेयर क्लिप आदि नहीं डालनी चाहिए। हमारी कर्णनलिका यानी कि ईयर कनाल की परत बहुत ही पतली होती है। अत: बिना डॉक्टर की सलाह के बिना हमे किसी भी तरह से अपने कानों के साथ छेडछाड़ नहीं करनी चाहिए।
अगली स्लाइड में पढ़े और किस हिस्सों को नहीं छूना चाहिए