- लिपस्टिक को लेकर की रिसर्च की गई जिसमें ये बात सामने आई कि होंठों में होने वाले घाव या फिर वायरस सीधे लिपस्टिक के संपर्क में आ जाते हैं और होंठों पर फफोले या फिर घाव का कारण बन सकते हैं। कभी-कभार तो वायरस इतना फैल जाता है कि बुखार की स्थिति भी बन जाती है। इसलिए किसी की भी लिपस्टिक शेयर नहीं करना चाहिए। इससे संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ा देता है।
- कई लड़कियों की आदत होती है कि शेयरिंग में बाथरुम हो के बावजूद अपना रेजर बाथरुम में ही भूल जाते है। ऐसा करने से संक्रमण को आमंत्रण देते है। खासकर यब खतरनाक तब हो जाता है। जब टब का यूज किया जाता है।