नई दिल्ली: आज के समय में हर लड़की अपने पैरों में खड़ा होना का सपना देखती है। जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करती है। जिससे कि वह खुद का मुकाम बना सके। इस मुकाम को पाने के लिए वह घर से दूर दूसरे शहर में आती है। जहां पर उनकी रूममेट ही उनकी फैमिली बन जाती है। रूममेट यानी कि आपकी सभी चीजों में उसका भी हिस्सा। आप की भी ऐसी ही आदत हो जाती है कि अगर वो मेकअप से संबंधित कोई भी चीज नई लाती है, तो आप तुरंत ट्राई करने लगती है।
ये भी पढ़े
- जानिए कौन से बादाम है फायदेमंद भीगा या फिर सुखा
- क्या आप जानते है महिलाओं के बारें में ये दिलचस्प बातें
- बीमारी नहीं है सफेद दाग, इन घरेलू उपायों से पा सकते है इस समस्या से निजात
- #LahuKaLagaan हुआ ट्रेंड, पीरियड्स पर मचा घमासान
अगर आपकी भी आदत है कि अपनी फ्रेंड की चीजों को शेयर करती है, तो सावधान हो जाइए। ये आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जानिए ऐसी कौन सी चीजें है, तो अपनी दोस्त से शेयर नहीं करना चाहिए।
- अगर आपकी दोस्त मेकअप किट में क्लीजिंग डिवाइस है, तो उसे किसी से शेयर न कीजिए। अगर आपने ऐसा किया तो आप किसी दूसरे की डेड स्किन या फिर उसके चेहरे के ऑयल को अपने चेहरे तक ले आएंगी। किसी का स्पंज या फिर ब्रश यूज कर रही हैं तो इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरीके से साफ कर लें। जिससे कि उसके किटाणु मर जाएं।
- आज आप मस्करा का इस्तेमाल करती है, तो भूलकर भी किसी दूसरे को मत दें, क्योंकि एक शोध के अनुसार कंजंक्टिवाइटिस आंखों में होने वाला सबसे आम संक्रमण है, जो गंदी सौन्दर्य सामग्री के कारण होता है। यदि आप किसी दूसरे के सौन्दर्य उत्पादों को आंखों में इस्तेमाल कर रही हैं तो अच्छी तरह साफ कर लें, सामग्री को पैक करके रखें, ताकि वे धूल-मिट्टी से बची रहें। इसलिए मस्कारा जीवाणुओं को एक आंख से दूसरी आंखों पर सबसे ज्यादा लेकर जाता है। इसलिए ये गलती न करें।
- कभी भी एक ही रेजर का इस्तेमाल न करें। इससे आपको इंफेक्शन हो सकता है। रेजर के जरिए एक-दूसरे की त्वचा में वायरस फैल सकता है। यहां तक यदि नल पर भी कुछ रक्त कोशिकाएं लगी रह जाती हैं तो वे भी वायरस का खतरा पैदा कर देती हैं। ऐसे में रेजर की साफ-सफाई और उन्हें बाथरूम से अलग रखने की आदत डालें।
- अगर आप अपना मेकअप ब्रश या फिर स्पंज दे रही है, तो इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरीके से शैंपू, साबुन आदि लगाकर धो लें। या फिर गर्म पानी में थोड़ी देर को डालकर अच्छी तरह साफ करें और खूब तेज धूप में सुखने के लिए रख दें। जिससे कि उनके अंदर मौजूद बैक्टिरिया मर जाएं।
अगली स्लाइड में पढ़े और