Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. शरीर में पड़ रहे काले निशान को न करें इग्नोर, हो सकता है खतरनाक

शरीर में पड़ रहे काले निशान को न करें इग्नोर, हो सकता है खतरनाक

कई बार होता है कि महीनों यह निशान ऐसे ही पड़ेगे। अगर आपकी बॉडी में ऐसे निशान पड़ रहे है, तो इसे इग्नोर न करें। ये खतरनाक साबित हो सकते है। जानिए काले निशान पड़ने के क्या कारण है।

India TV Lifestyle Desk
Published : May 17, 2017 12:07 IST

black blood spot

black blood spot

थ्रोंबोफिलिआ: ब्लीडिंग डिसऑर्डर जैसे कि थ्रोंबोटिक थ्रोंबोसाइटोपेनिया पर्प्यूरा (टीटीपी) या आईडियोपेथिक थ्रोंबोसाइटोपेनिक पर्प्यूरा (आईटीपी) जिनमें कि प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं, इनके कारण भी शरीर की ब्लड क्लॉट की क्षमता कम हो जाती है, जिससे कि नील के निशान पड़ते हैं।

हीमोफीलिया: हीमोफीलिया थ्रोम्बोफिलिया की उल्टी प्रक्रिया है। इस समस्या में भी आपके शरी में काले निशान पड़ जाते है। इस बीमारी में भी अधिक रक्तस्राव की आशंका रहती है क्योंकि ब्लड क्लॉटिंग नहीं हो पाती। अगर आपके शरीर में राले निशान पड़ रहे है, तो एक ये भी कारम हो सकता है।

एहलर्स-डेन्लस सिंड्रोम: इस समस्या में नील के निशान इसलिए पड़ जाते हैं क्योंकि कशिकाएं और रक्तधमनियां कमजोर हो जाती हैं और आसानी से टूट जाती हैं। इस बीमारी के मुख्य लक्षण शरीर में अत्यधिक निशान पड़ना, घाव देर से भरना, इंटरनल ब्लीडिंग या वक्त से पहले मृत्यू, भ्रूण को नुकसान आदि हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement