Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. शरीर में पड़ रहे काले निशान को न करें इग्नोर, हो सकता है खतरनाक

शरीर में पड़ रहे काले निशान को न करें इग्नोर, हो सकता है खतरनाक

कई बार होता है कि महीनों यह निशान ऐसे ही पड़ेगे। अगर आपकी बॉडी में ऐसे निशान पड़ रहे है, तो इसे इग्नोर न करें। ये खतरनाक साबित हो सकते है। जानिए काले निशान पड़ने के क्या कारण है।

India TV Lifestyle Desk
Published : May 17, 2017 12:07 IST

black blood spot

black blood spot

विटामिन 'के' और 'सी' की कमी: इस विटामिन्स की कमी हो जाने के कारण शरीर में काले निशान पड़ जाते है। विटामिन 'के' खून को जमने में मदद करता है और ये हड्डियों के निर्माण में एक महत्वपूर्ण घटक भी है। इस विटामिन की कमी से सामान्य रक्त जमने की प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ता है। वहीं विटामिन सी कोलोजन और अन्य घटक जो त्वचा और रक्त धमनियों में अंदरूनी चोट लगने से बचाव करते हैं, उनके संश्लेषण के लिए ये जरूरी है। इसलिए विटामिन सी की कमी से नील के निशान पड़ सकते हैं।

वॉन विल्लेब्रांड बीमारी: इस बीमारी के कारण शरीर के अंदर रक्तस्राव होने की समस्या है जिसका आपके खून की जमने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे में चोट लगने के बाद बहुत अधिक खून बहने लगता है। यह तब होता है जब वॉन विल्लेब्रांड नाम के प्रोटीन का रक्त में स्तर बहुत कम होता है। या फिर आपके शरीर में प्रोटीन की कमी है, तो इस समस्या का आपको सामना करना पड़ता है।

कैंसर और कीमोथेरेपी : अगर आपकी कीमोथेरेपी या आपको ब्लड कैंसर है, तो यह आपके शरीर में काले निशान पड़ जाते है। यह बीमारी होने के कारण आपकी ब्लड प्लेटलेट्स 40,000 से नीचे आ गया है, तो आपके शरीर में बार-बार इस तरह के नील के निशान दिख सकते हैं। (गर्मियों में रोजाना सुबह एक कली लहसुन खाने के है बेमिसाल फायदे, जानिए)

अगली स्लाइड में पढ़े और कारणों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement