किशमिश खाएं
किशमिश को लो ब्लड प्रेशर के लिए पारंपरिक आयुर्वेदिक दवा माना जाता है। इसके लिए रात में 30 से 40 किशमिश भिगो दें और सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। जिस पानी में किशमिश भिगोई थी आप उस पानी को भी पी सकते हैं। महीने में आप ऐसा एक बार कर सकते हैं। इसके अलावा एक गिलास दूध में 4-5 बादाम, 15-20 मूंगफली और 10 से 15 किशमिश भी मिलाकर ले सकते हैं।
ये भी पढ़े-