Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. सर्दी के मौसम में सूरज निकलने से पहले भूल से भी यह काम न करें

सर्दी के मौसम में सूरज निकलने से पहले भूल से भी यह काम न करें

सर्दियों का मौसम आते ही हमें अपने हेल्थ का विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 08, 2017 16:49 IST

teeth

teeth

क्या सावधानी बरतें
सबसे पहले ओरल हाइजीन का ध्यान रखना जरूरी है। मुंह के माध्यम से ही हमारे शरीर में तरह-तरह के जीवाणु प्रवेश करते हैं। नियमित ब्रश, मुंह में नमक मिले गरम पानी से कुल्ले जरूर करना चाहिए। सर्दियों में हम पानी कम पीते हैं, जबकि पानी की कमी से हमारे इम्यून सिस्टम की कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है। इसलिए सर्दी के मौसम में भी भरपूर पानी पिएं।

इसके अलावा टोपी, स्वेटर आदि गर्म कपड़े पहन कर शरीर का बचाव करना जरूरी है। मॉर्निंग वॉक के लिए बिल्कुल तड़के न जाकर सूर्योदय का इंतजार करना चाहिए। शरीर पर सूरज की रोशनी पड़ना सेहत के लिए अच्छा होता है। धूप लगने से शरीर में विटामिन डी भी बनता है। सर्दियों में विटामिन सी का सेवन भी प्रचुर मात्रा में करना चाहिए, नीबू, संतरा, आंवला, अमरुद और चीकू जैसे फल नियमित खाने चाहिए। इससे सर्दी-जुकाम के संक्रमण से बचा जा सकता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement