Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. कड़ाके की ठंड में हाइपोथर्मिया रोग का खतरा सबसे अधिक, जानें लक्षण और बचाव

कड़ाके की ठंड में हाइपोथर्मिया रोग का खतरा सबसे अधिक, जानें लक्षण और बचाव

डॉक्टर्स के अनुसार सर्दियों के मौसम में हमारे बॉडी का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक नहीं रह पाता है। जिसके कारण हाइपोथार्मिया, हार्ट जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : December 30, 2019 11:06 IST
Hypothermia
Hypothermia 

दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप छाया हुआ है। ठिठुरन और सर्द हवाओं से लोगों का जीवन बेहाल हो गया है। जहां लोगों से गर्म कपड़े निकाल लिए। जिससे सर्दी से खुद का बचाव कर सके। लेकिन अगर आपने थोड़ी सी भी लापरवाही की तो आपको लिए जानलेवा साबित हो सकता है। डॉक्टर्स के अनुसार सर्दियों के मौसम में हमारे बॉडी का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक नहीं रह पाता है। जिसके कारण हाइपोथार्मिया, हार्ट जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है। सर्दियों के मौसम में खासकर बच्चों और बुजुर्गों को अपना बचाव करना बहुत ही जरुरी है। जानें हाइपोथार्मिया रोग के बारे में सबकुछ। 

क्या है हाइपोथार्मिया रोग?

इस बारे में डॉक्टर्स का कहना कि जब हमारे शरीर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम हो जाता है। तो हमारा दिमाग ठीक से काम करना बंद कर देते है जिससे चापमान कंट्रोल नहीं हो पाता है। इसी स्थिति को हाइफोथार्मिया कहा जाता है।

सर्दियों में ठंडा पानी पीते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है हार्ट अटैक

हाइपोथर्मिया के लक्षण

  • सर्दी-जुकाम हो जाना।
  • नाक से पानी आने लगना। 
  • आखों से पानी आना। गले में खराश के साथ हल्का गला दर्द होना। 
  • सांस लेने की गति को बढ़ा देना। 
  • आंखो में भारीपन, जलन
  • शरीर में दर्द
  • जकड़न
  • सांस लेते समय आवाज आना। 

सर्दियों में एसिडिटी को हल्के में न लें, हार्ट अटैक का हो सकता है खतरा

  • बच्चों की स्किन लाल और ठंडी पड़ जाना। 
  • मेमोरी लॉस होना।

ऐसे करें बचाव
डॉक्टरों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में सबसे अधिक बुजुर्गों और बच्चों को केयर करने की जरुरत है। घर के टेंपरेचर में थोड़ा ध्यान दें। इसके साथ ही बाहर निकलने से पहले खुद को ठीक ढंग से ढक लें। जिससे कि कही से भी शरीर  में हवा न लगे। अगर आपको लगे कि आप इस रोग से ग्रसित है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। बिना डॉक्टर से पूछे किसी दवा का सेवन न करें। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement