Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. स्लो पॉइजन स्मॉग से बचने के लिए घर पर लगाएं ये पौधे, मिलेगी शुद्ध हवा

स्लो पॉइजन स्मॉग से बचने के लिए घर पर लगाएं ये पौधे, मिलेगी शुद्ध हवा

कुछ पौधे ऐसे होते हैं कि हमारे घरों, सार्वजनिक स्थलों और कार्यालयों के अंदर की हानिकारक गैसों को 85% तक अपने अंदर समा लेते हैं।ये पौधे सिर्फ़ हानिकारक गैसों से निपटारा ही नहीं करते, बल्कि घरों को सुंदर भी बनाते हैं। जानिए इन पौधों के बारें में।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published on: November 08, 2017 12:15 IST
plant- India TV Hindi
plant

हेल्थ डेस्क: दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों पर प्रदूषण इस कदर बढ़ गया है कि सांस लेना भी दूभर हो गया है। हाल ये हो गया है कि सर्दियों में फॉग न हो कर स्मॉग है। यानी कि फॉग और प्रदूषण से मिलकर बना।

इस स्मॉग के कारण हर रोजाना न जाने कितनी सिगरेट का सेवन कर रहे है। यह स्मॉग जहर के समान है। अगर आप चाहते है कि इस प्रदूषण को घर के अंदर कम किया जाएं, तो हम आपको कुछ ऐसे पे़ड़-पौधों के बारें में बता रहे है। जिस घर पर लगाने से प्रदूषित हवा से निजात मिलेगा।

1989 में हुए नासा के 'क्लीन एयर स्टडी' से यह पता लगा कि घर के अंदर की हवा में अधिक मात्रा में बेंजीन, ट्राइक्लोरोथिलीन, अमोनिया जैसे कई तरह के नुकसान देने वाले रसायन होते हैं। लेकिन नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि घर के अंदर बढ़ते वायु-प्रदूषण को कम करने में ये पौधे का इस्तेमाल एक हथियार के रूप में कर सकते है।

कुछ पौधे ऐसे होते हैं कि हमारे घरों, सार्वजनिक स्थलों और कार्यालयों के अंदर की हानिकारक गैसों को 85% तक अपने अंदर समा लेते हैं।ये पौधे सिर्फ़ हानिकारक गैसों से निपटारा ही नहीं करते, बल्कि घरों को सुंदर भी बनाते हैं। जानिए इन पौधों के बारें में।

चमेली

चमेली की खूशबू से हर कोई कायल हो जाता है। लेकिन इस घर पर लगाया तो इससे विशुद्ध हवा खत्म हो जाती है। इसके साथ ही यह मन को शांत, तनाव और बेचैनी को कम करता है। जिससे आपको सुकुनभरी नींद आती है।

ये भी पढ़ें:

अगली स्लाइड में पढ़े और पौधों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement