सर्दियों में स्किन के ड्राय होने के कारण हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जहां हमारी त्वचा बेजान और रूखी सी नज़र आती है, वहीं हमारे बालों में भी डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। अपने बालों में डैंड्रफ को देख हर कोई परेशान हो जाता है। डैंड्रफ से न केवल आपके सिर में खुजली होती है बल्कि ये आपके बालों को काफी कमज़ोर भी बना देता है। कमज़ोर होने के बाद बाल झड़ने लगते हैं। ऐसे में हर किसी को ये लगने लगता है कि कहीं वो अपने बालों को पूरी तरह से खो न दे। सर्दियों मे डैंड्रफ की समस्या ज्यादा होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जो डैंड्रफ की समस्या को दूर करेंगे।
नींबू व अंडा- अंडे को पोषण से भरपुर माना जाता है। अंडा खाने से हमें बहुत ताकत मिलती है। यदि इसे बालों में लगाया जाए तो बाल मजबूत बनते हैं। अंडा डैंड्रफ, हेयर फॉल आदि को दूर कर बालों को पोषण देता है। डैंड्रफ से निजात पाने के लिए दो व्हाइट एग में नींबू का रस डालकर उसे मिक्स करें। इसे बालों में अच्छे से लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें और बाद मे बालों को धो लें।
शहद- बालों के लिए शहद भी फायदेमंद माना जाता है। शहद और नींबू के रस को अच्छे से मिलाकर बालों की जड़ों में लगाए और 20 मिनट बाद सिर धोले ऐसा करने से आपका डैंड्रफ खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही आपके बाल चमकदार भी बनेंगे।
आंवला- आंवला में वि़टामिन सी हाने के कारण इसे बालों के लिए बेस्ट माना जाता है। आंवला के जूस में तुलसी के आठ से दस पत्ते डालकर मिक्स करें। इसे बालों में लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।
ऐलोवेरा - ऐलोवेरा न केवल आपकी त्वचा के लिए बेहतरीन होता है बल्कि आपके बालों के लिए भी गुणकारी माना जाता है। ये आपके बालों को मजबूत और अच्छी तरह से डैंड्रफ फ्री करता है। ऐलोवेरा जेल को बालों की जड़ों में लगाएं और 20 मिनट बाद सिर को पानी से धो लें।
यहां देखें अन्य खबरें-
हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए फायदेमंद होता है इन पोषक तत्वों का सेवन
डिजाइनर रोहित बल ने कराया अनोखा फैशन शो, तस्वीरें हो रही है तेजी से वायरल