Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. रोजाना इस्तेमाल होने लाने वाली इन चीजों में हो सकता है कोरोना वायरस, रहें सतर्क

रोजाना इस्तेमाल होने लाने वाली इन चीजों में हो सकता है कोरोना वायरस, रहें सतर्क

रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कई ऐसी चीज़ें हैं जिनकी सतह पर कोरोना वायरस मौजूद हो सकता है और कई और लोगों तक भी आसानी से पहुंच सकता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 16, 2020 20:26 IST
कोरोना वायरस - India TV Hindi
कोरोना वायरस 

दुनिया भर मे महामारी घोषित हो चुके जानलेवा कोरोना वायरस ने भारत में भी कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। ऐसे में हर व्यक्ति अपनी हाइजीन के साथ-साथ घर, आसपास की हर उस चीज़ को सैनिटाइज कर रहा है जिसे वो छू रहा हो। कुछ समय पहले 'जर्नल ऑफ हॉस्पिटल' ने एक रिपोर्ट में बताया था कि अगर किसी जगह का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है तो वहां के सर्फ़ेस मे कोरोना वायरस सरवाइव कर सकता है।

रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कई ऐसी चीज़ें हैं जिनकी सतह पर कोरोना वायरस मौजूद हो सकता है और कई और लोगों तक भी आसानी से पहुंच सकता है। ऐसे में हम इन चीजों को ध्यान में रखकर सैनिटाइज करें या फिर इन्हें छूने से पहले हाथों में ग्लव्स या बाद में अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें। 

corona virus spreading from different things

कोरोना वायरस अलग-अलग चीजों से फ़ेल रहा है 

1) दूध का पैकेट और अन्य खाने के पैकेट जो आप बाजार से खरीदते हैं उन पर कई लोगों के हाथ लगने के कारण उस पर कोरोना वायरस हो सकता है। 

2) लिफ्ट के बटन एक ऐसी जगह है जहां दिन भर में सैकड़ों लोग आते हैं और छूटे हैं। 

3) दरवाजे की घंटी एक ऐसी जगह है जिसे कई लोग दिन भर में बजाते हैं और आप इसे सेनिटाइज़ करना भूल जाते हैं। 

कोरोना से बचने के लिए घर पर कैसे बनाएं हैंड सैनिटाइजर, बाबा रामदेव से जानिए

4) कचरे का डब्बा एक ऐसी चीज़ है जो पहले से ही बहुत गंदी होती है। हर चीज़ साफ करके आप वो कचरा इसी डब्बे में फेंकते हैं तो बेहतर होगा की काछने के डब्बे को छूने के बाद आप अपने हाथ साबुन से जरूर धोएं। 

5) अखबार जैसी चीज़ को आपका पूरा घर पढ़ता है तो बेहतर होगा कि आप अपने हाथ अच्छे से धोकर ही इसे पढ़ने बैठें। 

6) कार के दरवाजे दिन भर में धूल मिट्टी में होकर गुजरते हैं और साथ ही उस पर कई लोगों के गंदे हाथ लगते हैं तो अप अपने कार के दरवाजे रोज़ साफ जरूर कीजिये। 

7) बाज़ार से खरीदे हुए सब्जियों और फलों में भी कई तरह कि गंदगी हो सकती है तो आप इसका इस्तेमाल पानी में धोकर ही करें।

कोरोना वायरस क्या है, जानें लक्षण, कारण, भ्रम और बचाव

8) दुकान का काउंटर एक ऐसी चेज़ है जिस पर दिन भर में कई सैकड़ों गंदे हाथ लगते होंगे। तो बेहतर होगा कि दिन मे 2 से 3 बार इसे आप जरूर सेनिटाइज़ करें। 

9) ऑफिस कैंटीन, वाशरूम और दरवाजे के हैंडल को हर रोज़ कई लोग छूते हैं तो इसे हट थोड़ी में साफ करते रहना ही अच्छा होगा। 

10) पार्क की टेबल एक ऐसी जगह है जहां कई लोग आकार आराम करते हैं और इसके साथ ही वहां धूल-मिट्टी भी जमा हो जाती है। इसकी साफ सफाई करना भी बहुत जरूरी है। 

11) पार्क मे बच्चों के झूलों में भी कई तरह कि गन्ड्गी के साथ कोरोना वायरस हो सकता है तो इसे साफ करना भी जरूरी है। 

12) डिलीवरी बॉय के लाए हुए पैकेट को या तो आप ग्लोवेस पहन कर छूएं या उसे छूने के बाद अपने हाथ जरूर अच्छे से धोएं। 

क्या है कोरोनावायरस का 2020 कनेक्शन और क्यों चौंका रही है ये महामारी, देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट

13) सिक्के और नोट ऐसी चीज़ है जो कई लोगों के हाथों से गुज़रता है। तो जब भी आप ओंहेन छूएं तो उसके बाद अपने हाथ साफ जरूर करें। 

14) पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जाते समय अपना खास खयाल रखें। ऐसी जगहों पर किसी भी चीज़ को चूँ आपके लिए सही नहीं है। जब भी ऐसे स्थान पर जाएं तो अपने साथ सेनिटाइजर जरूर रखें। 

15) जूते-चप्पल में भी कोरोना वायरस हो सकता है इसलिए जब भी आप जूते-चप्पल का इस्तेमाल करें तो उन्हें घर आकार एक बार सेनिटाइज़ जरूर करें। 

16) एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकतर चीजों को कई लोगों छूते है। ऐसे में आप अगर ट्रेवल कर रहे है तो खुद का थोड़ा ध्यान रखें। 

17) मोबाइल, लैपटाप, कम्प्यूटर और इससे संबंधित एक्ससेरीज और ऑफिस मे काम करने वाली बहुत सी चीजों पर कोरोना वायरस हो सकता है। 

18) पानी की बोतल को अगर कई लोग बार बार छू रहे हैं तो इसको साफ करने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement