हेल्थ डेस्क: कॉमेडी क्लासेज समेत कई कॉमेडी शो में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके सिद्धार्थ सागर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। वह पूरे 4 माह बाद सामने आएं। इसके बाद सिद्धार्थ ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे 4 माह उनके मुश्किलों से गुजरे है। मानसिक तौर पर उनका शोषण किया जाता था। उन्होंने अपने पैरेंट्स को अपने करियर के लिए परेशानी बताया।
मुंबई में हुई एक प्रेस क्राफेंस में उन्होंने अपनी नीजि जीवन की बहुत ही बातों का खुलासा किया। उन्होनें बताया, ''मेरे पैरेंट्स अलग हो चुके हैं और मैं अपनी मां के साथ रहता था। मां के अकेलापन को देखते हुए मैंने ही उन्हें नए हमसफर ढूंढने के लिए सुझाव दिया था, जिसके बाद मेरी परिस्थिति बदलने लगी। मेरी मां और उनके दोस्त मुझे जूस या खाने के साथ बायोपोलर डिसऑर्डर (दिमागी बीमारी) की गोलियां देते थे। जिसकी वजह से मैं डिप्रेशन में जाने लगा। मेरी मां मेरे बैंक से सारे पैसे निकाल लिये और मुझे बीमार बताकर रीहैबिलेशन सेंटर में भेज दिया। वहां मुझे बहुत मारा-पीटा गया।
आपको बता दें कि हनी सिंह भी इस बीमारी का सामना कर चुके है। इस बीमारी से उभरने के लिए उन्हें पूरे 18 माह लगे थे। जानिए आखिर क्या है बायोपोलर डिसऑर्डर।
बायोपोलर डिसऑर्डर क्या है
जो व्यक्ति इस बीमारी से ग्रसित होता है। उन्हें व्यवहार में अचानक बदलाव आता है। उन्हें 2 तरह की अवस्थाओं का सामना करना पड़ता है। कभी वह बहुत ही खुश होता है तो कभी वह बहुत ही उदास होता है। उदासी के समय नकारात्मक विचार (जैसे अपने आप को दोषी महसूस करना ) तथा अत्यधिक ख़ुशी के दौरान मन में ऊँचे ऊँचे विचार (जैसे मैं बहुत अमीर, क्रिएटिव या शक्तिशाली हूं) आते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें बायोपोलर ड्सऑर्डर के लक्षण और कारण