इस समस्या का समाधान एक बांग्लादेश के बाहर की कंपनी ने निकाल लिया है। यह कंपनी COEL (Carbon Monoxide Exposure Limiter) ने एक ऐसा कंगन बनाया है। जो देखने में तो बहुत ही सुंदर है, लेकिन ये आपके और आपके बच्चे दोनों के स्वास्थ्यका ध्यान रखेगा।
आमतौर पर इस कंपनी से इसे ये सोच कर डिजाइन किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली प्रेग्नेंट महिलाओं को धुएं में खाना बनाना पड़ता है। जिससे दोनों को होने वाले खतरें से अनजान होती है।
इस कंगन को पहनने से जब कोई प्रेग्नेंट महिला खाना बनाते समय जब अधिक हुआ होगा तो इस कंगन में एक रेट लाइट आवाज के साथ बिप करने लगेगी। जो कि बताता है कि आपके और आपके बच्चे के लिए खतरनाक है।
देखे वीडियो-