नई दिल्ली: भारतीय खाने में लौंग की खास जगह है। खाने में स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ इसमें औषधीय गुण मौजूद है। इसका उपयोग तेल व एंटीसेप्टिक के रुप में किया जाता है। लौंग सर्दी-जुखाम वाली आम बीमारियों के साथ गंभीर बीमारियों को भी सही कर देती है। जानिए इस छोटी आकार की लौंग किन रोगों से निजात दिला सकती है।
लौंग में होने वाला एक खास तरह का स्वाद इसमें होने वाला तत्व युजेनॉल की वजह से होता है। जिसके कारण इसमें खास तरह की गंध होती है। हालांकि लौंग हर मौसम में हर उम्र के व्यक्तियों के लिए लाभदायक है पर सर्दी के मौसम में इसकी खास उपयोगिता है।
लौंग से इन रोगों से पाए छुटकारा