घरेलू उपाय
- नीम 11 पत्ते, तुलसी की 11 पत्तियों को 3 या 4 काली मिर्च के साथ पीसकर गुनगुने पानी के साथ दिन में 2 बार पिलाए।
- बदन में हो रही खुजली से निजात पाने के लिए हरे मटर को पानी में उबालकर इस पानी को शरीर में लगाएं।
- सेब के छिलके को हल्के गर्म पानी में मिलाकर नहाने से भी खुजली से आराम मिल जाएगा।
- यदि चेचक के साथ बुखार भी है तो खूब पेय पदार्थ पीएं। पानी, जूस और सूप समय समय पर लेते रहें। यदि बच्चा संक्रमित मां का दूध पीता हो, तो मां को दूध नहीं पिलाना चाहिए।
- इस बात का भी ध्यान रखें कि संक्रमण घर के दूसरों सदस्यों तक न फैले। संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, बिस्तर आदि दूर रखें और उन्हें घर के अन्य सदस्यों के कपड़ों से अलग ही धोएं।