ऐसे मिली ये दवा
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि इसकी खोज करने वाले वैज्ञानिकों को यह इत्तेफाक से मिली। एक बार ऑस्ट्रेलिया में काम कर रहे शोधकर्ताओं ने देखा कि वहां एक ऑस्ट्रेलियन ब्लशवुड (blushwood berry) नाम के एक जंगली पेड़ पर कुछ फल लगे हैं और जंगली जानवर जैसे ही इस फल को खाते हैं बीजों को तुरंत थूक देते हैं। जानवरों के इस अजीब व्यवहार की जांच करने के लिए वैज्ञानिकों ने इन बीजों की जांच की और पाया कि इन में कैंसर नष्ट करने वाले तत्व इतनी ज्यादा मात्रा में हैं कि इन्हें खाने से कैंसर कुछ मिनटों में ठीक हो सकता है।