इस बारे में रॉबिसन ने कहा कि ईवा इस समय बहुत ही खराब हालत में है। उनका एक ही मकसद था कि जो महिलाएं 20-30 साल से इस तरह के कैंसर से जूझ रही है। अधिकतर इस खतरनाक प्रोडक्ट का शिकार हुई है। इस बारें में जॉनसन कंपनी अच्छी तरह से जानती थी, लेकिन इस बारें में उन्होंने कोई भी कदम नहीं उठाया। जिसके कारण हमे ये कदम उठाना पड़ा।
इस केस में ईवा की जीत से बाद जॉनसन एंड जॉनसन बेबी को $417 मिलियन की राशि प्रदान करने का निर्देश है, क्योंकि ईवा द्वारा इसे हाईजीन के रुप में इस्तेमाल करने से कैंसर होने के प्रमाण मिले है।
अब तक एक हज़ार से ज़्यादा महिलाओं ने इस तरह की अपील की है, लेकिन यही सबसे बड़े राशि मानी जा रही है। इस बात से यही जाहिर होता है कि बचपन से हन जिस महक को महसूस कर खुश होते थे। वह हमारे सलिए जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए इसे भूलना होगा।