Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. ब्रेस्ट कैंसर से निजात पा चुकी महिलाओं ने 'वॉकाथन' के जरिए फैलाई जागरूकता

ब्रेस्ट कैंसर से निजात पा चुकी महिलाओं ने 'वॉकाथन' के जरिए फैलाई जागरूकता

स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यहां एक अस्पताल की तरफ से 'निडर हमेशा' अभियान के तहत रविवार को वॉकाथन आयोजित किया गया।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 29, 2018 12:23 IST
breast cancer
breast cancer

हेल्थ डेस्क: स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यहां एक अस्पताल की तरफ से 'निडर हमेशा' अभियान के तहत रविवार को वॉकाथन आयोजित किया गया। इस वॉकाथॉन में स्तन कैंसर से निजात पा चुकीं 16 महिलाओं ने भाग लिया। मैक्स अस्पताल की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, शालीमार बाग में वॉकाथन का नेतृत्व इन रोगियों का इलाज कर रहे डॉ. आर. रंगा राव ने किया।

इस मौके पर डॉ. आर. रंगा राव ने कहा, "लोगों को यह पता होना चाहिए कि कैंसर विज्ञान में हाल में हुई प्रगति के कारण, अब स्तन कैंसर का पूरी तरह से इलाज किया जा सकता है। स्तन कैंसर के उचित और प्रारंभिक चरणों में निदान कर न केवल रोगी के जीवित रहने की संभावनाओं को तीन गुना किया जा सकता है, बल्कि रोगी को बेहतर गुणवत्तापूर्ण जीवन भी प्रदान किया जा सकता है। हम अपने अभियान 'निडर हमेशा' के माध्यम से इस पर रोशनी डालना चाहते हैं।"

बयान में कहा गया है कि ग्लोबैकन 2017 में प्रकाशित हाल के आंकड़ों के मुताबिक, स्तन कैंसर से पीड़ित भारतीय महिलाओं की संख्या दुनिया भर में सबसे अधिक है। लेकिन बढ़ती जागरूकता, समय पर इलाज और कैंसर देखभाल के क्षेत्र में बदलते प्रतिमानों ने धीरे-धीरे मृत्यु दर को कम कर दिया है।

डॉ. राव ने कहा, "निडर हमेशा में भाग लेने वाले सभी मरीजों का उद्देश्य लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है, ताकि अधिकांश स्तन कैंसर का शुरुआती चरणों में ही पता लगाया जा सके, क्योंकि स्तन कैंसर वाली अधिकांश महिला मेटास्टेसिस के बाद अस्पताल आती हैं, जब ट्यूमर शरीर के अन्य अंगों में फैल जाता है। इस चरण में, इसका पूरी तरह से इलाज नहीं हो पाता है।"

बयान में कहा गया है कि स्तन कैंसर वंशानुगत होने के अलावा, अब जीवनशैली की बीमारी अधिक है। तनाव, खान-पान की खराब आदतें, निष्क्रिय जीवनशैली, और वायु तथा जल प्रदूषण को युवा भारतीय महिलाओं के बीच स्तन कैंसर के मामलों को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। स्तन कैंसर होने की उम्र में तेजी से गिरावट आई है। स्तन कैंसर पहले आम तौर पर 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को होता था, लेकिन अब 40 साल से भी कम उम्र की महिलाएं इससे ग्रस्त हो रही हैं।

रिसर्च: ज्यादा नॉन वेज और मसालेदार खाना खाने से हो सकती है किडनी से जुड़ी बीमारी

मेनोपॉज के बाद होने वाली हार्ट प्रॉब्लम से बचना है तो इस एक्सरसाइज को करें फॉलो

Health Tips: ऐेसे पता करें कहीं आप डिप्रेशन का शिकार तो नहीं!

रोजाना 9 भीगे बादाम खाएं और फिर देखे हैरान कर देने वाले फायदे

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement