आज की खराब लाइफस्टाइल के बीच दुनिया का हर छठा व्यक्ति ब्रेन स्ट्रोक का शिकार होता है और 60 से ऊपर की उम्र वाले ज्यादातर लोगों की मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण ब्रेन स्ट्रोक ही होता है। ब्रेन स्ट्रोक के दौरान व्यक्ति के दिमाग में ब्लड और ऑक्सीजन सही मात्रा में पहुंच नहीं पाता। ब्रेन स्ट्रोक की वजह से कोई भी व्यक्ति विकलांग हो सकता है, यहां तक कि व्यक्ति की जान सकती है। आज हम आपको बताएंगे ब्रन स्ट्रोक के लक्षण।
यह है स्ट्रोक पहचानने का सही तरीका
अगर आपके मुंह में किसी भी तरह का दर्द शुरू हो रहा है या मुंह का तिरछा हो जाना।
एकाएक एक या दोनों हाथों का एनर्जी नहीं मिलना।
बोलने में परेशानी या जुबान लड़खड़ाने लगे या अचानक से मुंह से आवाज न निकलना।
शरीर में एनर्जी नहीं मिलना यह भी ब्रेन स्ट्रोक के महत्वपूर्ण लक्षणों में से एक हैं।
सांस लेने में दिक्कत होना।
क्या हैं ब्रेन अटैक
जब दिमाग की कोशिकाओं में अचानक ब्लड और ऑक्सीजन पहुंचना बंद हो जाता है तो ब्रेन स्ट्रोक पड़ने की संभावना बढ़ जाती है।
इन लोगों को ब्रेन स्ट्रोक का होता है खतरा
उम्रदराज वाले लोग
ब्रेन स्ट्रोक की फैमिली हिस्ट्री
ज्यादा स्मोकिंग करने वाले लोग
दिल के मरीज
शुगर के मरीज
कॉलस्ट्राल के मरीज
ब्लड प्रेशर के मरीज
ये भी पढ़ें:
weight Loss: मीठा खाकर भी वजन कर सकते हैं कंट्रोल, जानिए कैसेत्वचा को जवां रखना है तो प्लास्टिक छोड़िए बांस की बोतल में पानी पीजिए, दिल भी रहेगा फिट
व्हीटग्रास का करें यूं इस्तेमाल और पाएं सफेद बालों से निजात
शिल्पा और शमिता शेट्टी खुद को यूं रखती हैं फिट, सामने आया वर्कआउट वीडियो