खूब खाएं उबली हुई सब्जियां
अगर आपको वायरल फीवर है तो तली-भूनी सब्जियों को खानें से बचें क्योंकि इससे आपकी तबीयत और खराब हो सकती है। इससे अच्छा आप उबली हुई सब्जियों या उनके जूस का सेवन करें। इसके जूस में स्वाद के लिए काला नमक और काली मिर्च डाल सकते हैं।