Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. अब बेरी में मौजूद ये चीज दिलाएंगी कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से निजात: Study

अब बेरी में मौजूद ये चीज दिलाएंगी कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से निजात: Study

आज के समय में कैंसर एक गंभीर बीमारी बनकर उभर रही है। जिसका तोड़ अबी किसी के पास नहीं है। शोधकर्ता कैंसर की बीमारी से निजात दिलाने वाली दवाओं को लेकर हमेशा ही शोध करते रहेत है। हाल में एक शोध सामने आया जिसमें ये बात सामने आई कि बेरी में पाई जाने वाली खास चीज कैंसर से निजात दिला सकती है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : April 10, 2018 17:49 IST
Berries
Berries can help fight cancer  

हेल्थ डेस्क: आज के समय में कैंसर एक गंभीर बीमारी बनकर उभर रही है। जिसका तोड़ अबी किसी के पास नहीं है। शोधकर्ता कैंसर की बीमारी से निजात दिलाने वाली दवाओं को लेकर हमेशा ही शोध करते रहेत है। हाल में एक शोध सामने आया जिसमें ये बात सामने आई कि बेरी में पाई जाने वाली खास चीज कैंसर से निजात दिला सकती है।

 
बेरी में पाये जाने वाले रंजक कैंसर पैदा करने वाली कोशिकाओं के एक प्रमुख एन्जाइम को नियंत्रित करने में मददगार साबित हो सकते हैं। 'सिरटन' नामक एन्जाइम जीनो के प्रसार को विनियमित करता है।

उम्र बढ़ने के साथ सिरटन के काम में अंतर आता है जिससे विभिन्न रोग पैदा होते हैं। सिरटन 6 को संक्षेप में सिर्ट 6 कहते हैं। यह एक ऐसा एन्जाइम है जिसके बारे में लोगों को बहुत कम मालूम होता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्टर्न फिनलैंड के अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक प्राकृतिक रंजक एंथोस्यानिन की वजह से बेरी लाल , नीले या बैंगनी रंग के होते हैं। ‘साइंटिफिक रिपोर्ट्स’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन की प्रमुख लेखिका मिन्ना राहनास्तो रिल्ला ने बताया, ‘‘हमारे अध्ययन का सबसे दिलचस्प निष्कर्ष स्यानिडीन से जुड़ा हुआ है। यह एक प्रकार का एंथेस्यानिन है जो वाइल्ड बिलबेरी, ब्लैककरंट, लिंगनबेरी में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।’’

स्यानिडीन इंसानों के कोलोरेक्टल कैंसर कोशिकाओं में सिर्ट 6 के स्तर को बढ़ा देता है। यह ट्विस्ट 1 और ग्लूट 1 कैंसर जीनों के प्रसार को धीमा कर देता है। इससे ट्यूमर को खत्म करने वाले फोरहेड बॉक्स ओ 3 नामक जीन का प्रसार बढ़ जाता है। यह अध्ययन कैंसर के उपचार में मददगार साबित हो सकता है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement