झुर्रियों को हटाए
चेहरे पर पड़ रही झुर्रियों मिटाने में हल्दी बहुत फायदेमंद है। हल्दी को आप अलग-अलग तरह की चीजों में मिलाकर इस्तेमाल करेंगी, तो आपके चेहरे पर पड़ रही झुर्रियां दूर हो जाएंगी और त्वचा दमकेगी। इसके लिए कच्चे दूध, टमाटर का रस, चावल का आटा और हल्दी एक साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर सूखने दें। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड आपकी डेड हो रही स्कीन को रिपेयर करता है।
त्वचा को निखारनें में
हल्दी को दूध में डालकर पेस्ट बनाए और इसे चेहरें में लगाए। इससे आपके चेहरें में निखार आएगा और आपकी त्वचा में चमक आ जाएगी।
अनचाहें बालों से छुटकारा
यदि आपकी त्वचा में अनचाहें बाल उग आए है और आप उनसे छुटकारा चाहतें है तो हल्दी पाउडर को गुनगुनें नारियल के तेल में मिलाकर पेस्ट बनाए और हाथ-पैरों में लगाए ।
जलने के निशान
रसोई में खाना बनाते वक्त या किसी दुर्घटना में अगर आपकी स्किन जल गई है, तो हल्दी एक बहुत ही अच्छी एंटीसेप्टिक है। ये जलन कम करने के साथ जलने के निशानों को भी मिटाती है। बस हल्दी को ऐलोवेरा जैल के साथ मिलाकर लगाएं।