सर्दी-खासीं
सर्दियों में कब सर्दी-खासीं हो जाए कुछ पता नही होता। ऐसा होने पर आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए आपको दूध में कच्ची हल्दी पाउडर डालकर पीएं।
अल्जाइमर पीड़ितों के लिए फायदेमंद
हल्दी दिमाग की बीमारियों जैसे अल्जाइमर और डीमेंशिया का भी इलाज करता है। हल्दी दिमाग में एकतरह के प्रोटीन को बनने से रोकता है जिससे प्लेक बनता है जो दिमाग को काम और यादाश्त को नुकसान पहुंचाता है।
पेट के कीड़े हटाने में
यदि आपके पेट में कीड़े है तो एक चम्मच हल्दी पाउडर में थोड़ा सा नमक एक गिलास पानी के साथ रोज सुबह खाली पेट लेनें से कीड़ो से आराम मिलेगा।
पाचन के लिए फायदेमंद
अगर आपको पाचन और एसिडीटी की समस्या है तो एक चम्मच हल्दी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। साथ ही आपके शरीर की पेट और सीने की जलन को भी कम करता है।
अगली स्लाइड में पढ़े औैर फायदों के बारें में