नीम है बेहतर नेचुरल स्किन टोनर
नीम का इस्तेमाल नियमित रूप से करने से आपके चेहरे की झुर्रियों व झाइयों दोनों से निजात मिल जाएगा। इसके लिए नीम उबालें और इसका पानी निकाल कर ठंडा कर लें फिर रात तो सोते वक्त इसे चेहरें में लगाए। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसमें थोडा सा गुलाब जल मिला लें और सुबह अपने चेहरें को धो लें। इससे आपको चेहरा खूबसूरत व मुलायम हो जाएगा।
चेहरे के ब्लैकहेड्स को हटाएं
नीम ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और बड़े रोमछिद्रों को ठीक करने में काफी मददगार साबित होता है। इसके लिए नीम की पत्तियों और संतरे के छिलकों का पेस्ट बनाए फिर इसमें कुछ बूंदें शहद, सोयामिल्क और दही की डालें और प्रभावित जगहों में लगाए। जल्द सही करने के लिए सप्ताह में कम से कम 3 बार इसे इस्तेमाल करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में