- अम्लपित्त के रोगी जिन्हें भोजन से पहले उल्टियां होने की शिकायत रहती है। वह लोग करेले के पत्तों को सेंककर सेंधा नमक मिलाकर खाए। इससे काफी फायदा होगा या फिर करेले के रस में थोड़ा सा पानी और काला नमक मिलाकर पीने से उल्टियों से तुरंत लाभ मिलेगा।
- शुगर कंट्रोल करने के लिए आप तीन दिन खाली पेट करेले का जूस पीए। जिससे आपका शुगर लेवल कम होगा।
- यदि आपको ठीक से भूख न लगने औऱ पाचन तंत्र टीक ढंग से काम न करता है तो रोज करेले का जूस पीए। इससे आपको भूख लगेगी साथ में पाचन तंत्र भी सही रहेगा।