- अगर आपको जुखाम की समस्या है तो इसके लिए गर्म चने रूमाल या किसी साफ कपड़े में बांधकर सूंघे। इससे आपको जुखाम से काफी राहत मिल जाएगी।
- यदि आप हिचकी की समस्या से ज्यादा परेशान हैं, तो चने के पौधे के सूखे पत्तों का धूम्रपान करने से हिचकी आनी बंद हो जाती है। साथ ही चना आंतों/इंटेस्टाइन की बीमारियों के लिए भी चना काफी फायदेमंद होता है।
यें भी पढ़े- भारत के ये 11 अजब-गज़ब गांव जहां आप एक बार जरूर जाना चाहेगें