Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. कूड़े में फेंके गए केले के छिलके है औषधिय गुणों से भरपूर

कूड़े में फेंके गए केले के छिलके है औषधिय गुणों से भरपूर

केला का सेवन गर्म पानी के साथ किया जाए तो मोटापा से निजाता दिलाता है। इसका इस्तेमाल कई तरह की सब्जियां बनाने में भी किया जाता है। लेकिन आप जानते है कि केले के छिलको को आप कूड़ा समझ फेक देते है वह हमारे कितने काम आ सकता है।

India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 09, 2016 13:19 IST

benifit of banana

benifit of banana

मस्से और पिपंल्स के लिए
अगर आपके हाथों औप पैरों पर वाट्र्स या मस्सों है तो इसमें सोने से पहले प्रभावित जगहों पर केले के छिलके को रगड़ने  और रात भर ऐसे ही लगा रहने दे। इससे आपको निजात मिल जाएगी। वहां दूसरी ओर  पिंपल होने पर आप उस जगह पर कम से कम 5 मिनट के लिए छिलके को मसलकर लगा दे। इससे आपको निजात मिल जाएगा।

दातों पर लाएं चमक
केले के छिलके में भरपूर मात्रा में पोटेशियम, मैगनीशियम और मैंगनीज पाया जाता है जो आपके दातों में जमे पीले पन को हटाने में मदद करता है। जिससे आपके दांत नेचुरल तरीके से चमक जाते है। इसके लिए रोजाना दिन में दो बार अपने दांतो में इसके छिलके को रगड़े।

सूर्य से आंखों की रक्षा करें
केले के छिलके पर ल्यूटेन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो हमारी आंखों की अल्ट्रा वायलेट किरणों से रक्षा करता है। अगर आपको कभी थकान महसूस हो रही हो तो इसके छिलको को 5 मिनट अपनी आंखो पर रख लें। इससे आपको आराम मिलेगा।

जलन और दर्द को करें कम
अगर आपको कीडे ने काट लिया और जलन हो रही है तो केले का छिलका काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए इसको पीस कर प्रभावित जगह पर लगाएं। इसी तरह आपको किसी जगह दर्द हो रहा है तो इसका इस्तेमल कर सकते है।

ये भी पढ़े-  ये घरेलू उपाय और सफेद बालों को कहे बाय-बाय

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement