Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. ब्लड डोनेट करते वक्त इन बातों का खास रखना चाहिए ध्यान, जानिए

ब्लड डोनेट करते वक्त इन बातों का खास रखना चाहिए ध्यान, जानिए

किसी जरूरतमंद को ब्लड देना बहुत अच्छा काम माना जाता है लेकिन ब्लड डोनेट करते वक्त कुछ महत्वपूर्ण बातें होती है जिसको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 02, 2018 8:03 IST
Blood donate
Blood donate

हेल्थ डेस्क: किसी जरूरतमंद को ब्लड देना बहुत अच्छा काम माना जाता है लेकिन ब्लड डोनेट करते वक्त कुछ महत्वपूर्ण बातें होती है जिसको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि ब्लड डोनेट करते वक्त हम कुछ-कुछ गलतियां कर देते हैं जिसे आगे जाकर मुसीबत का सामना करना पड़ता है। आज के समय में ब्लड डोनेट करना कई कारणों से जरूरी हो गया है। ऐसा करके आप दूसरों की मदद तो करते ही है साथ ही आपको भी इसके बहुत फायदे होते हैं। वक्त आने पर जब कभी आपको ब्लड की जरूरत पड़े तो यह आपकी जरूरत भी पूरा करता है। कई लोगों को लगता है कि ब्लड डोनेट करने के बाद शरीर में कमजोरी आ जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है। ब्लड डोनेट करने के 21 दिन बाद यह दोबारा बन जाता है। आइए जानते हैं बल्ड डोनेट करते समय आपको किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए…

सबसे पहली बात जो आपको ब्लड डोनेट करते समय ध्यान में रखना चाहिए वह यह कि आप रक्त दान करने के योग्य हैं भी या नहीं। 

अगर आप रक्तदान करने का सोच रहे हैं तो एक दिन पहले से स्मोक करना बंद कर दें। इसके अलावा रक्तदान करने के तीन घंटे बाद ही धुम्रपान करें।

रक्तदान करने के बाद हर तीन घंटे में हैवी डाइट लें। इसमें आप ज्यादा से ज्यादा हैल्दी खाना ही लें। आप चाहि तो फल खा सकते हैं।रक्तदान करने के बाद अगर आप हेल्दी डायट

न लेकर तरल पदार्थ लेते रहेंगे, तो इससे आपको कमजोरी महसूस होगी।

एक बार में किसी के शरीर से भी 471एमल से ज्यादा रक्त नहीं लिया जा सकता।

लोगों को गलतफहमी होती है कि रक्तदान करने से हीमोग्लोबिन में कमी आती है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।

कोई भी हेल्दी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। बात करें पुरुष की तो वह 3 माह में एक बार रक्तदान कर सकते हैं वहीं महिलाएं 4 माह में एक बार ब्लड डोनेट कर सकती हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement