गर्दन में होने वाले दर्द से करें बचाव
तकिये के बिना सोने से सबसे ज्यादा फायदा आपकी गर्दन और कंधो को होता है बिना तकिया के गर्दन और कंधे में रक्त अच्छे से संचार होता है। जबकि तकिये पर सिर रखकर सोने से गर्दन में खिंचाव होता है अगर इस खिंचाव से बचना चाहते है तो तकिये का इस्तेमाल न करें।
झुर्रियों से बचाएं
रात को सोते वक्त आपके गाल तकिया पर टिके रहते है या फिर सोते समय अपने मुंह को तकिया में छुपा लेते है। ऐसा करने से आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ती है। जिसके कारण आपका चेहरा खूबसूरत होने के बजाए बदसूरत हो जाता है। इसलिए इसका इस्तेमाल न करेँ।
अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में