हेल्थ डेस्क: आज कल की बदलती लाइफस्टाइल के कारण हम अपनी हेल्थ का ठीक ढंग से देखभाल नहीं रख पाते है। जिसके कारण हमे कई समस्याओं का सामना करना पडता है। अनिय़मित खानपान के कारण सबसे ज्यादा बीमारियां होने की आशंका होती है। जैसे कि मोटापा, जोड़ो में दर्द, रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी जो कि आज के समय में आम समस्या हो गई है। इनसे बचने के लिए हम हर उपाय करते है। अधिक मात्रा में दवाओं का सेवन करते है, लेकिन आप जानते है कि अधिक मात्रा में दवाओं का सेवन करना भी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है।
ये भी पढ़े-
- रमजान में यूं रखें अपनी हेल्थ का ख्याल
- गर्भावस्था के समय खुद को सुरक्षित रखने के लिए याद रखें ये बातें
- इन 10 आदतों से रहें दूर, जो बिगाड़ सकती है आपकी हेल्थ
पुराने जमाने की बात करें तो दवाओं के नाम पर घर की बनी हुई औषधि होती थी। जिससे लोगों को आराम भी मिलता था। साथ ही कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता था। लेकिन आज हम घरेलू उपाय को छोड़कर मार्केट से दवाएं लाना ज्यादा सहीं समझते है। अगर आपको भी मोटापा, जोड़ो के दर्द, रोग प्रतिरोधधक क्षमता को ठीक रखना है तो हम आपको ऐसी ड्रिंक के बारें में बता रहे है। जिसका सेवन करने से आपको जरुर फायदा मिलेगा। साथ ही जानिए इसको पीने से क्या-क्या फाय़दे है।
सामग्री
1. आधा चम्मच अदरक
2. एक चम्मच हल्दी
3. एक चम्मच दालचीनी
4. आधा कप दूध
5. एक चम्मच शहद
ऐसे बनाएं ये स्पेशल ड्रिंक
सबसे पहले सभी चीजों को ब्लेडर में डालकर मिक्स कर लें। इसके बाद एक कढाई में इसे डालकर गर्म करें। इसके बाद इसे कप में निकाल इसका सेवन करें। इस ड्रिंक में मौजूद तत्व हमारे शरीर से हम बीमारी को दूर रखते है। जानिए फायदे।
अगली स्लाइड में पढ़े इसे पीने के फायदों के बारें में