हेल्थ डेस्क: खीरा हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। आपने सुना होगा कि यह सौंदर्य में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन उससे ज्यादा हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। वही बात की जाएं इसके खाने में इस्तेमाल की तो इसके बिना तो सलाद अधूरा होता है।
ये भी पढ़े-
खीरे में अधिक मात्रा में पानी पाया जाता है यानी कि 96 प्रतिशत पानी होता है। साथ ही इसमें एरेप्सिन नामक एंजाइम होता है। जो कि आपको शरीर को प्रोटीन पचाने में मदद करता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन ए, बी1, बी6, सी, डी, पौटैशियम, फास्फोरस, आयरन भी भरपूर मात्रा में पाई जाती है।
खीरा कब्ज, एसिडिटी, छाती की जलन और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से निजात दिलाता है। अगर आप मोटापे से परेशान है तो आपके लिए खीरा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए कटे खीरे में नमक, काली मिर्च और नींबू डालकर खाने से ये स्वादिष्ट तो लगता ही है साथ ही खाना पचाने में मदद करता है। जानिए खीरा हमारे स्वास्थ्य के लिए और कैसे फायदेमंद है।
बालों व त्वचा की देखभाल
खीरे में सिलिकन और सल्फर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो कि आपके बालों को बढाने में मदद करता है। इसके लिए आप इसे गाजर व पालक के जूस के साथ भी मिलाकर ले सकते हैं। साथ ही चेहरे में इसके फेसमास्क का यूज करने से चेहरे में कसाव आता है साथ ही टैनिंग से निजात दिलाता है।
आंखों के नीचे की सूजन से दिलाएं निजात
खीरे में एस्कोरबिक एसिड व कैफीक एसिड नामक तत्व पाए जाते है। जो कि आपके शरीर में पानी की कमी को पूरा करते है। जिससे कारण आपकी आंखों के नीचे की सूजन चली जाती है।
कैंसर से करें बचाव
खीरें में साइकोइसोसोलएरीक्रिस्नोल, लैरीक्रिस्नोल और पाइनोरिस्नोल नामक त्तव पाए जाते है। जोकि कैंसर से आपकी रक्षा करते है। खीरा सबसे ज्यादा फायदेमंद स्तन कैंसर के बचाव के लिए है।
अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में