नई दिल्ली: दालचीनी सिर्फ देखने में छोटी सी है लेकिन इसके चमत्कारी गुण देखकर आपको बहुत हैरानी होने वाली है। और सिर्फ दालचीनी इतनी कमाल की चीज है जब आप इसे शहद के साथ मिलाकर लेते हैं तो इसका पॉवर दोगुणा बढ़ जाता है। दालचीनी का प्रयोग कैंसर जैसे रोग पर नियंत्रण पाने में सक्षम है। वैज्ञानिकों ने अमाशय के कैंसर और हड्डी के बढ़ जाने की स्थति में दालचीनी और शहद को लाभदायक बताया है। एक माह तक गरम पानी में दालचीनी पाउडर और शहद का सेवन इसके लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है, जिससे शरीर बीमारियों से लड़ सके। शहद को प्राचीन समय से ही सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए बहुत उपयोगी माना गया है. इसी तरह खाने में दालचीनी का प्रयोग स्वाद और सेहत दोनों के लिए ही बहुत अच्छा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों को अगर एक साथ खाया जाए तो शरीर को कैसे फायदा मिलता है?हार्ट अटैक: अगर आप रोजाना सुबह दालचीनी और शहद साथ में लेंगे तो आपको हार्ट अटैक का जोखिम कभी नहीं झेलना नहीं पड़ेगा।कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल: अगर आप रोजाना ब्रेकफास्ट में दालचीनी पॉवडर में शहद मिलाकर खाएंगे तो आपको स्ट्रोक के चांस कम हो जाएंगे।गठिया: रोज सुबह एक कप गरम पानी में दालीचीनी और शहद मिला कर पीने से जोड़ों के पुराने दर्द से काफी राहत मिलती है।एसिडिटी में राहत: लंच या डिनर करने के 20 मिनट के बाद आप दालचीनी को पानी में मिलाकर पीने से आपकी एसिडिटी हमेशा के लिए चली जाती है।कैंसर सेल की रोकथाम: ये कैंसर के सेल औप ट्यूमर के लिए भी रामबाण दवा है। आप अपने ब्रेकफास्ट में दालचीनी और हिना साथ में लेते हैं तो ये एक एंटी कैंसर एजेंट की तरह काम करती है। और बॉडी में कही भी गाठ बनने नहीं देती है। अगर आपका इसका सही से सेवन कर रहे हैं तो आपको कैंसर होने के चांसेस कम हो जाते हैं।यहां भी पढें:'1000 सिट-अप्स' से नहीं बल्कि 60 सेकेंड में इस एक्सरसाइज से पाएं पेट की चर्बी से छुटकाराएक घरेलू उपाय और सिर्फ 2 मिनट में पाएं हमेशा के लिए अंडर आर्म्स के बालों से निजातPradosh Vrat 2017: बुधवार के साथ प्रदोष व्रत इस दिन करें इन 7 उपायों में से कोई एक, होगी हर इच्छा पूरीबुधवार और प्रदोष एक साथ, इस मंत्र का जाप कर प्राप्त करें धन-धान्य