नई दिल्ली: 'हनी चिली पटेटो' खाते वक्त तो आपने बहुत मजे लिए होंगे लेकिन क्या आपको पता है शहद का इस्तेमाल आलू के साथ खतरनाक हो सकता है। सिर्फ आलू ही नहीं हमारी किचेन में कई ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल अगर शहद के साथ करते हैं तो वह किसी से जगह से कम नहीं है.
गर्म चीजों में शहद का इस्तेमाल न करें
कहा जाता है कि शहद पेट के लिए गर्म होती है। इसलिए कभी भी शहद को गर्म खाने के साथ नहीं खाना चाहिए नहीं तो आपका पेट खराब हो सकता है। इसके अलावा कई तरह की हेल्थ से जुड़ी प्रॉबल्म हो सकती है।चाय या कॉफी में कभी भी शहद डालकर न पीएं।
अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि कोल्ड-कफ होने पर चाय या कॉफी में शहद मिलाकर पीएं। अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो बिल्कुल छोड़ दें क्योंकि ऐसा करने से बॉडी का टेम्प्रेचर और बढ़ जाएगा जिसकी वजह से आपको टेंशन और इरीटेशन हो सकता है।
मूली के साथ भूलकर भी शहद न खाएं
मूली के शहद खाना खतरनाक हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शहद के साथ मूली खाने से शरीर में टॉक्सिन्स बनने लगते हैं। जिसकी वजह से शरीर के कुछ पार्टस डैमेज हो सकते हैं। वहीं अगर आप इन दोनों को खाने की सोच रहे हैं तो अलग-अलग टाइम पर खाएं।
यहां भी पढ़ें:
महिलाओं से ज्यादा इन लोगों को होता है डायबिटीज का सबसे ज्यादा खतरा, रहे सतर्क
भारत के डॉक्टर्स महज 2 मिनट में पकड़ लेते है बीमारी, अध्ययन में हुए चौकानें वाले खुलासे